करंट टॉपिक्स

सुरक्षा बलों को सफलता, हिज्बुल का कमांडर सैफुल्लाह ढेर

Spread the love

जम्मू कश्मीर.  जम्मू और कश्मीर में सुरक्षाबलों को बहुत बड़ी सफलता मिली है. सुरक्षा बलों ने रविवार को एक मुठभेड़ के दौरान हिज्बुल मुजाहिद्दीन के मुख्य कमांडर डॉ. सैफुल्लाह को मार गिराया है. कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने यह जानकारी प्रदान की. इसके साथ ही एक संदिग्ध को भी गिरफ्तार किया है.

पुलिस महानिरीक्षक कश्मीर रेंज विजय कुमार ने बताया कि हिज्बुल मुजाहिदीन का प्रमुख ऑपरेशन कमांडर डॉ. सैफुल्लाह को श्रीनगर के बाहरी क्षेत्र रंगरेथ में मुठभेड़ के दौरान मार दिया गया है, जबकि एक संदिग्ध को भी गिरफ्तार किया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि मई में रियाज नाइकू को मारने के बाद सुरक्षा बलों की इस साल की यह दूसरी बड़ी सफलता है.

मुठभेड़ स्थल पर पत्रकारों से बात करते हुए, कश्मीर पुलिस प्रमुख ने कहा कि एक विशेष लीड के आधार पर, पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीमों ने रंगरेथ क्षेत्र में घेराबंदी की और बाद में सेना भी ऑपरेशन में शामिल हो गई. आईजीपी ने कहा, “हिज्बुल का प्रमुख ऑपरेशनल कमांडर डॉ. सैफुल्लाह ने इस साल मई में एक मुठभेड़ में अपने प्रमुख रियाज नाइकू की मौत के बाद हिज्बुल की बागडोर संभाल ली थी.”

आईजीपी ने कहा कि मुठभेड़ स्थल पर एक संदिग्ध (आतंकवादी नहीं) को गिरफ्तार किया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा, हम इलाके में अब छानबीन कर रहे हैं और क्योंकि कुछ बचे हुए हथगोले या हथियार आदि यहां हो सकते हैं. यह पूछे जाने पर कि सुरक्षा बलों के लिए डॉ. सैफुल्लाह की हत्या कितनी बड़ी उपलब्धि है, उन्होंने कहा, “यह हिजबुल मुजाहिदीन संगठन का प्रमुख था. इसने रियाज नाइकू की मौत के बाद संगठन का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया था. तो यह वास्तव में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *