भोपाल. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य सुहासराव हिरेमठ ने कहा कि सेवा कार्य से मेरा राजनीतिक मार्ग बने, मेरी प्रसिद्धि हो, मेरा इतिहास में नाम दर्ज हो जाए, इसके लिए सेवा कार्य नहीं है. वे रविंद्र भवन में भारतीय विचार संस्थान न्यास भोपाल के सार्थक जीवन का आधार सेवा विषय पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि सेवा कार्य को इतनी प्रमुखता से प्रकाशित नहीं किया जाता है, जितना अपराधों को किया जाता है. कितने भी साल बीत जाएं, लेकिन आपराधिक मामलों का जिक्र हमेशा होता रहता है. जिस तरह निर्भया कांड हुआ. कलकत्ता में रेप मामले का हुआ.
विशेष अतिथि आईआईआईटी भोपाल के निदेशक आशुतोष कुमार सिंह थे और कार्यक्रम की अध्यक्षता रोहित आर्य सेवानिवृत्त न्यायाधीश मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय ने की.