करंट टॉपिक्स

श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान – रामधुन, प्रभातफेरी, गांव-गांव श्रीराम यात्रा से जनजागरण का कार्य आरंभ

Spread the love

भोपाल. अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए 5 जनवरी से 14 फरवरी तक मध्यप्रदेश में निधि समर्पण अभियान चलने वाला है. अभियान के तहत प्रत्येक परिवार को जोड़ा जाएगा. इसके लिए विश्‍व हिन्‍दू परिषद के अखिल भारतीय संगठन महामंत्री श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के निधि समर्पण अभियान के केंद्रीय सह अभियान प्रमुख विनायक राव के एक दिवसीय प्रवास के पश्चात अब विहिप के अंतरराष्‍ट्रीय कार्याध्‍यक्ष आलोक कुमार 30 दिसम्‍बर को पत्रकारों से बात करने भोपाल आ रहे हैं. वे अब तक की तैयारियों एवं मंदिर निर्माण संबंधी कार्य योजना साझा करेंगे.

प्रांत सह अभियान प्रमुख ओमप्रकाश सिसोदिया ने बताया कि इस पूरे निधि समर्पण कार्यक्रम का उद्देश्य समस्त हिन्‍दू समाज को भव्य मंदिर निर्माण से सीधे जोड़ना है. इसलिए इसे लेकर विस्तृत योजना बनी है और हम मध्य भारत प्रांत व संपूर्ण मध्यप्रदेश में प्रत्येक घर तक संपर्क करने की तैयारी कर रहे हैं.

उन्‍होंने कहा कि मध्‍यभारत प्रांत में 24 जिला केंद्रों पर निधि समर्पण अभियान के लिए कार्यालय खोले जा चुके हैं. स्थान-स्थान पर श्रीराम धुन के आयोजन, प्रात: संकीर्तन, प्रभात फेरी, भजन संध्‍या जैसे भगवत भक्‍ति से पूर्ण आयोजन करने जा रहे हैं.

इसी के साथ बड़ी संख्‍या में मातृशक्‍ति भी अपना योगदान देने जा रही है. प्रांतभर में महिला संपर्क अभियान शुरू हुआ है. इसके अलावा श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के निधि समर्पण अभियान में 12 जनवरी, 2021 को स्‍वामी विवेकानन्‍द की जयन्‍ती के अवसर पर जनजागरण के निमित्‍त प्रांत के अधिकतम स्‍थानों पर सामूहिक आरती व स्‍वामी जी के विचारों को घर-घर पहुंचाने के लिए हम सभी जुटने जा रहे हैं.

कई जिलों में जनजागरण के लिए श्रीराम रथ तैयार हुए हैं. साथ ही इस निधि समर्पण अभियान के व्यापक प्रचार के लिये फ़िल्म जगत के प्रसिद्ध निर्देशक, चाणक्य सीरियल के निर्माता डॉ. चंद्रप्रकाश द्व‍िवेदी ने सिनेमा अभिनेता अक्षय कुमार के साथ मिलकर अभियान के संक्षिप्त इतिहास और भूमिका के बारे में एक वृतचित्र तैयार किया है, जिसे आप सभी के समक्ष अतिशीघ्र उपलब्‍ध करा दिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *