लखनऊ. संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा के मामले में पुलिस ने 100 पत्थरबाजों की पहचान कर इनके पोस्टर जारी किए हैं. ज्यादातर दंगाईयों के हाथ में पत्थर दिखाई दे रहे हैं. कुछ के मुंह पर कपड़ा बंधा हुआ है. अभी अन्य वीडियो, सीसीटीवी और ड्रोन फुटेज की जांच की जा रही है. और भी पोस्टर जारी किए जाएंगे. साथ ही सड़कों पर उनके पोस्टर और होर्डिंग्स भी लगाए जाएंगे.
पुलिस ने अब तक इस मामले में 4 महिलाओं सहित 27 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनकी उम्र 14 से 72 साल के बीच की है. पुलिस ने एक महिला का पोस्टर भी जारी किया, जिसमें छत से पत्थर फेंकते नजर आ रही है. यह महिला पत्थरबाज दीपासराय क्षेत्र की रहने वाली है. बता दें कि दीपासराय क्षेत्र सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के पास का है.
संभल हिंसा का एक वीडियो सामने आया है. इसमें जियाउर्रहमान बर्क के घर के पास ही कुछ महिलाएं छतों से पुलिस पर पत्थर फेंकती दिखाई दे रही हैं. पुलिस कमिश्नर का कहना है कि पत्थरबाजी में शामिल किसी भी अराजक तत्व चाहे वह पुरुष हों या महिलाएं बख्शा नहीं जाएगा.
हिंसा पर उत्तर प्रदेश के आबकारी राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि कानून से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. पत्थरबाजी करने वाले, दंगा भड़काने वाले उपद्रवियों के पोस्टर सार्वजनिक स्थान पर लगाए जाएंगे. सार्वजनिक संपत्ति का जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई उपद्रवियों से की जाएगी.