Getting your Trinity Audio player ready...
|
औरंगजेब की कब्र के स्थान पर बने पूज्य धना जी, संता जी, छत्रपति राजाराम महाराज जी का स्मारक
नई दिल्ली, 18 मार्च 2025। विश्व हिन्दू परिषद ने नागपुर में हुई हिंसक घटना को निंदनीय बताते हुए मांग की कि नागपुर में अफवाह फैलाकर, हिंसा व आगजनी करने वाले जिहादियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई हो तथा औरंगजेब की कब्र के स्थान पर पूज्य धनाजी जाधव, संताजी घोरपडे, छत्रपति राजाराम महाराज जी का स्मारक बने।
विहिप के केंद्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद परांडे ने घटना की भर्त्सना करते हुए कहा कि नागपुर में जो आगजनी और हमले की घटनाएं कट्टरपंथियों के एक वर्ग द्वारा की गईं, वे पूर्णतः निंदनीय है। उन्होंने कहा कि हमारे युवा विभाग बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के घरों पर हमले किए गए, हिन्दू समाज के अनेक घरों को निशाना बनाया और महिलाओं को भी नहीं छोड़ा गया। विश्व हिन्दू परिषद ने कहा कि यह बेहद शर्मनाक है कि एक तो यह झूठ फैलाया गया कि हिन्दू समाज ने आयतें जलाई हैं और दूसरी ओर हिंसा भड़काने का कुत्सित प्रयास हुआ। ऐसे सभी समाज कंटक उत्पातियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए।
विहिप महामंत्री ने कहा कि छत्रपति संभाजी महाराज नगर में जो औरंगजेब की कब्र है, उसका महिमा मंडन बंद कर उसमें सुधार करने का विषय भी नहीं सोचना चाहिए। अपितु उसकी जगह पर वहां औरंगजेब को पराजित करने वाले धनाजी जाधव और संताजी घोरपडे तथा साथ में ही छत्रपति राजारामजी महाराज का विजय स्मारक बनाना चाहिए। जहां मराठों के साम्राज्य में औरंगजेब को पराजित करने का एक विजय स्तंभ बने।
ऐसे हिंसा में लगे हुए लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई कर कठोर रीति से दमन करना चाहिए।