करंट टॉपिक्स

सुकमा – सुरक्षाबलों ने दो स्थानों से हथियार और विस्फोटक का जखीरा बरामद किया

Getting your Trinity Audio player ready...
Spread the love

सुकमा, छत्तीसगढ़। सुरक्षा बलों ने सुकमा जिले में माओवादियों के दो अलग-अलग ठिकानों मरकनगुड़ा और मेटागुड़ा जंगल की पहाड़ी से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद किया है।

सुक्रमा की एसपी किरण चव्हाण ने रविवार को बताया कि सुकमा जिले के नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर शनिवार को जिला पुलिस बल, सुरक्षा बलों व सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी सर्चिंग के लिए थाना चिंतागुफा अंतर्गत दुलेड कैम्प के मरकनगुड़ा जंगल क्षेत्र में रवाना हुई थी। अभियान के दौरान शनिवार को लगभग 08 बजे ग्राम मरकनगुड़ा के जंगल क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से छिपाकर रखी छह भरमार बन्दूक हथियार, बीजीएल सेल व भारी मात्रा में विस्फोटक सहित अन्य सामाग्री बरामद की है। सभी पार्टियां अभियान करते हुए सुरक्षित कैम्प वापस हुई हैं।

इसी क्रम में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर शनिवार को ही जिला पुलिस बल, 203 कोबरा वाहिनी, डी/कॉय एवं वायपी/131 वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी गश्त सर्चिंग के लिए थाना चिंतागुफा अंतर्गत नवीन कैंम्प मेटागुडा के जंगल क्षेत्र में रवाना हुए थे। अभियान के दौरान लगभग 11:30 बजे ग्राम मेटागुड़ा के जंगल क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा छिपाये हुए तीन बन्दूक हथियार, बीजीएल सेल व भारी मात्रा में विस्फोटक सहित अन्य सामाग्री बरामद की।

कैम्प दुलेड अंतर्गत नक्सलियों से बरामद सामग्री

भरमार (सिंगल बैरल) छह, बीजीएल (बैरल ग्रेनेड लांचर) 18 (लाइव), एमीटर एक, डेटोनेटर छह, बेल्ट 01, स्लिंग एक, बेल्ट (काला)–एक, वर्दी (काला) एक, पिट्ठू (बैकपैक) दो, पाउच दो, बैटरी चार्जर एक, सेमीकंडक्टर सर्किट दो, बीजीएल कार्ट्रिज नौ, लोहे के छर्रे, सोल्डरिंग वायर, नक्सल साहित्य, दवाइयाँ, कोडेक्स वायर (20 सेमी) 10 नॉट के साथ एंटीना उपकरण।

नवीन कैम्प मेटागुड़ा अंतर्गत नक्सलियों से बरामद सामग्री

12 बोर राइफल -दो, कंट्री मेड राइफल-एक, नॉटेड कॉर्डेक्स वायर-0.5 मीटर, सेफ्टी फ्यूज- 08 मीटर, बीजीएल राउंड दो, कारतूस (कंट्री मेड) 10 नग, देसी डेटोनेटर -06, गन पाउडर-100 ग्राम 9. देसी बम एक, गोला बारूद पाउच-दो, कॉम्बैट पिट्ठू-एक, आयरन एंगल 50, स्टील पाइप (बीजीएल मैन्युफैक्चरिंग में इस्तेमाल लंबाई 02 फीट) -एक, यू टाइप आयरन एंगल-30, दो पिन इलेक्ट्रिक सॉकेट -20, सिविल ड्रेस-एक जोड़ा, नक्सल झंडा-एक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *