पाकिस्तान में अज्ञात लोगों ने भारत के खिलाफ साजिश रचने वाले एक अन्य आतंकी की हत्या कर दी है. पिछले कुछ समय से ऐसी घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. पाकिस्तान की शरण में बैठकर भारत विरोधी साजिश रचने और आतंकी घटनाओं को अंजाम देने वाले अज्ञात लोगों के निशाने पर हैं. आतंकी मुफ्ती कैसर फारूक, खालिस्तानी आतंकी परमजीत सिंह पंजवड़, एजाज अहमद अहंगर और आतंकी शाहिद लतीफ जैसे आतंकियों की हत्या के बाद अब लश्कर-ए-तैयबा के मोस्ट वांटेड आतंकी अदनान अहमद उर्फ हंजला अदनान को भी मार दिया है. कराची में अज्ञात हमलावरों ने अदनान को मौत के घाट उतार दिया. अदनान प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के चीफ हाफिज सईद का करीबी और प्रमुख आतंकियों में से एक था.
मोस्ट वांटेड आतंकी हंजला अदनान वर्ष 2016 में जम्मू कश्मीर के पंपोर जिले में CRPF काफिले पर हमले का मास्टरमाइंड था. आतंकी हमले में CRPF के 8 जवान वीरगति को प्राप्त हुए थे, जबकि 22 जवान गंभीर रूप से घायल हुए थे. आतंकी अदनान ने वर्ष 2015 में जम्मू संभाग के उधमपुर में BSF काफिले पर भी हमला करवाया था. इस हमले में BSF के 2 जवान वीरगति को प्राप्त हुए थे, जबकि 13 जवान गंभीर रूप से घायल हुए थे. हमले की जांच NIA ने की थी और 6 अगस्त, 2015 को चार्जशीट दाखिल की थी. जांच में ही सामने आया था कि आतंकी अदनान पाकिस्तान में बैठकर अपने आतंकियों को निर्देश दे रहा था.
इतना ही नहीं आतंकी अदनान ने जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी घटनाओं को अंजाम देने में मुख्य भूमिका निभाई थी. जैसे जम्मू कश्मीर के श्रीनगर और पुलवामा जिले में हुए फिदायीन हमले को भी अंजाम देने में बड़ी भूमिका निभाई थी. रिपोर्ट्स के अनुसार, आतंकी अदनान को लश्कर-ए -तैयबा का कम्युनिकेशन एक्सपर्ट भी कहा जाता था.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आतंकी हंज़ला अदनान को अज्ञात हमलावरों ने गत 2-3 दिसंबर की देर रात कराची शहर में 4 गोलियां मारकर हत्याकांड को अंजाम दिया. अदनान की हत्या कड़ी सुरक्षा के बीच की गई. आतंकी अदनान सुरक्षा के बीच रहता था. हमलावरों ने उसके सेफ हाउस के बाहर ही गोली मारकर हत्या की. हत्या को अंजाम देने के तुरंत बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. गोली लगने के बाद आतंकी अदनान को पाकिस्तानी सेना ने गुपचुप तरीके से कराची के एक अस्पताल में भर्ती करवाया था. अस्पताल में 5 दिसंबर को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. आतंकी अदनान ने हाल ही में अपना ऑपरेशन बेस पाकिस्तान के रावलपिंडी से कराची में शिफ्ट किया था.
अज्ञात हमलावरों के निशाने पर आतंकी
यह कोई पहला अवसर नहीं है, जब पाकिस्तान में इस तरह से आतंकी को अज्ञात हमलावरों द्वारा निशाना बनाया गया हो. इससे पहले भी अज्ञात हमलावरों ने आतंकियों को निशाना बनाया है. हाल ही में मोस्ट वांटेड आतंकी शाहिद लतीफ की भी हत्या कर दी थी. लतीफ की सियालकोट में गोली मारकर हत्या की थी. लतीफ 2016 में पठानकोट एयर फोर्स स्टेशन पर हुए हमले का मास्टरमाइंड था.
- जहूर मिस्त्री – IC-814 अपहरणकर्ता (अज्ञात हमलावरों ने कराची में गोली मारकर की हत्या)
- रिपुदमन सिंह मलिक – 1985 एयर इंडिया बमबारी (पाकिस्तान के सरे में गोली मारकर हत्या)
- मोहम्मद लाल – ISI ऑपरेटर (19 सितंबर 2022 को नेपाल में गोली मारकर हत्या)
- हरविंदर सिंह संधू – 2021 पंजाब पुलिस मुख्यालय पर आरपीजी हमला (लाहौर के एक अस्पताल में नशीली दवाओं के ओवरडोज़ से मौत)
- हिजबुल कमांडर आतंकी बशीर अहमद पीर (पाकिस्तान के रावलपिंडी में गोली मारकर हत्या)
- आतंकी सैयद खालिद रज़ा – अल बद्र कमांडर (कराची में अज्ञात हमलावर द्वारा गोली मारकर हत्या)
- इम्तियाज आलम – हिज्बुल कमांडर (रावलपिंडी में अज्ञात हमलावर द्वारा गोली मारकर हत्या)
- आतंकी एजाज़ अहमद अहंगर – अफगानिस्तान में गोली मारकर हत्या.
- आतंकी सैयद नूर शालोबर – पाकिस्तान के बारा खैबर में अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मारकर हत्या
- खालिस्तानी आतंकी परमजीत सिंह पंजवार – KCF प्रमुख (6 मई 2023 को लाहौर में गोली मारकर हत्या)
- अवतार सिंह खांडा – (16 जून 2023 को ब्रिटेन के बर्मिंघम में जहर के कारण मृत्यु)
- खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर – (19 जून 2023 को ब्रिटिश कोलंबिया, कनाडा में एक गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या)
- सरदार हुसैन अरैन – (1 अगस्त, 2023 को सिंध के नवाबशाह में गोली लगने से घायल)
- लश्कर कमांडर रियाज़ उर्फ अबू कासिम कश्मीरी उर्फ़ मुहम्मद आज़म (8 सितंबर, 2023 को पीओजेके के रावलकोट में मस्जिद के अंदर अज्ञात हमलावर द्वारा गोली मारकर हत्या)
- सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनेके, (20 सितंबर 2023 को कनाडा के विन्निपेग में गोली मारकर हत्या)
- हिज़ुबल मुजाहिदीन आतंकी जियाउर रहमान, सितंबर 2023 में कराची में गोली मारकर हत्या
- आतंकी मुफ्ती कैसर फारूक (लश्कर का संस्थापक सदस्य, 30 सितंबर को सोहराब गोथ, कराची में अज्ञात हमलावर द्वारा गोली मारकर हत्या)
- अब मोस्ट वांटेड आतंकी शाहिद लतीफ की सियालकोट में गोली मारकर हत्या
- आतंकी दाऊद मलिक की हत्या
- आतंकी ख्वाजा शाहिद अलियास मिया मुजाहिद
- आतंकी मसूद अज़हर के करीबी रहीम उल्लाह की हत्या
- वेंटिलेटर पर अपनी अंतिम सांसें गिन रहा लश्कर आतंकी साजिद मीर (खाने में जहर दिया)
- खालिस्तानी आतंकी लखबीर सिंह रोडे
- भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी हंजला अदनान की कराची में हत्या