करंट टॉपिक्स

श्री बिबेक देबरॉय की मृत्यु से भारत के आर्थिक, धार्मिक, आध्यात्मिक और साहित्यिक जीवन में एक बड़ा शून्य हो गया है – विहिप

Spread the love

नई दिल्ली. विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता आलोक कुमार ने श्री बिबेक देबरॉय की मृत्यु पर गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि उनके असमय निधन से भारत के आर्थिक, धार्मिक, आध्यात्मिक और साहित्यिक जीवन में एक बड़ा शून्य हो गया है. वह एक अर्थशास्त्री थे, जिन्होंने तथाकथित समाजवादी व्यवस्था को चुनौती दी और अर्थव्यवस्था के उदारीकरण का मार्ग प्रशस्त किया. उन्होंने राजीव गांधी इंस्टीट्यूट फॉर कंटेम्परेरी स्टडीज़ (आरजीआईसीएस), नीति आयोग के सदस्य, प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (पीएम-ईएसी) के अध्यक्ष, कई राज्य सरकारों सहित प्रमुख अनेक संस्थानों के साथ काम किया. उन्होंने कानून और न्यायपालिका, श्रम और रेलवे सहित विभिन्न क्षेत्रों में मार्गदर्शन किया.

उन्होंने कहा कि इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि श्री देबरॉय ने संस्कृत भाषा में विशेषज्ञता प्राप्त की. श्री देबरॉय ने महाभारत का अध्ययन किया; उसमें मूल एक लाख श्लोकों को छाँटा; प्रक्षिप्त अंशों को अलग किया और ग्रंथ का अंग्रेजी में अनुवाद किया. यह दस खंडों और 22 लाख 50 हजार शब्दों की एक विशाल कृति है. श्री देबरॉय ने 18 पुराणों के 4,00,000 श्लोकों का अनुवाद किया. श्री देबरॉय ने 11 उपनिषदों का भी अंग्रेजी में अनुवाद किया है.

इस प्रकार, श्री देबरॉय प्राचीन संस्कृत साहित्य और आधुनिक आर्थिक अध्ययन; दोनों में अग्रणी रहे. उनके निधन से न केवल भारत बल्कि संपूर्ण विश्व को अपूरणीय क्षति हुई है.

विश्व हिन्दू परिषद दिवंगत आत्मा को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *