करंट टॉपिक्स

“शांतिपूर्ण आन्दोलन” का चेहरा सबके समक्ष आ गया – अन्नदाता के भेष में आतंकदाता

Spread the love

तथाकथित किसानों के ‘शांतिपूर्ण आन्दोलन’ का नकाब उतर गया. शांति की ऐसी किलकारियां गूंजी कि पूरी दिल्ली कराह उठी. जो किसान नेता माइक लेकर टीवी चैनलों में कहते नहीं थक रहे थे कि देश का किसान अनुशासन में रहेगा वो आज के शांतिप्रदर्शन के बाद ढूंढे नहीं मिल रहे हैं. बिना जमीन वाले अर्बन नक्सल किसान आंदोलन में जमीन तलाश रहे थे, अब इस अराजकता, हिंसा और उपद्रव के बाद ठंडी आहें भर रहे होंगे. अर्बन नक्सल गिरोह के मिश्री वाणी वाले ट्रैक्टर रैली के प्रवक्ता योगेंद्र यादव ने भी इन सब उपद्रवियों से राकेश टिकैत की तरह पल्ला झाड़ते हुए अपने बचाव में ये बयान देना शुरू कर चुके हैं कि ‘जो हुआ वो गलत हुआ.’

योगेंद्र यादव ने कहा – “अगर किसी ने भी वर्दीवाले के ऊपर वाहन चढ़ाने की कोशिश की है, यह निंदनीय है, पूरी तरह अनुशासन से बाहर है. यह घृणित है और स्वीकार नहीं है. हम बार-बार मंच से कहते रहे हैं कि ये जो वर्दी में जवान हैं, ये तो वर्दी में खड़ा किसान है. इससे हमारा कोई झगड़ा नहीं है. अगर ऐसी कोई भी हरकत हुई है तो हम इसकी पूरी तरह से निंदा करते हैं.’

बस, अब निंदा हो गयी तो सात खून माफ़. “लड़के हैं गलती हो जाती है”, तो आप भी चाहें तो लड़कों की गलती माफ़ कर दें. लेकिन एक बार माफ़ी देने से पहले जरा लड़कों की शांतिपूर्ण हरकतों का ब्यौरा दिखा देते हैं –

एक पुलिसकर्मी के साथ कुछ किसान प्रदर्शनकारियों द्वारा दिल्ली स्थित आईटीओ में मारपीट और हाथापाई का वीडियो सामने आया है. हाथ में डंडे लिए इन किसान प्रदर्शनकारियों द्वारा पुलिसकर्मी को सड़क पर घेर लिया गया और उनका कॉलर पकड़कर उनके साथ लाठी-डंडों से मारपीट और हाथापाई करने लगे. तभी उन्हीं प्रदर्शनकारियों में से कुछ लोगों ने आकर बीच-बचाव कर पुलिसकर्मी को सुरक्षित खींच निकाला.

ट्रेक्टर परेड में शामिल प्रदर्शनकारियों की मनोदशा को आईटीओ की घटना से समझा जा सकता है. एक ट्रेक्टर चालक ट्रेक्टर लेकर सुरक्षा कर्मियों के पीछे दौड़ा रहा था, सुरक्षा कर्मी जान बचाकर नहीं भागते तो ट्रेक्टर का शिकार हो सकते थे.

सिंघु बॉर्डर पर ढाई महीने से जमे लोगों ने संजय गाँधी ट्रांसपोर्ट नगर में हंगामा किया, जिसके बाद उन्हें नियंत्रित करने के लिए पुलिस को आँसू गैस के गोले छोड़ने पड़े. इस दौरान प्रदर्शनकारी पुलिस के एक वज्र वाहन पर चढ़ गए और वहाँ जम कर तोड़-फोड़ मचाई. ‘शांतिप्रिय किसानों’ द्वारा तलवारें भी भाँजी गईं….

कुछ प्रदर्शनकारी तो लाल किले पर अपना झंडा फहरा आए. पोल पर चढ़े युवक के हाथ में जब तिरंगा दिया गया तो राष्ट्रीय ध्वज को उसने जमीन पर फेंक दिया…

नांगलोई में तो दिल्ली पुलिस के जवानों को सड़क पर बैठना पड़ा, ताकि वो किसी तरह प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने से रोक सकें. कई मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया, जिनमें ग्रीन लाइन के अधिकतर स्टेशन शामिल हैं.

ट्रैक्टर लेकर घुसे ये कथित किसान प्रदर्शन के नाम पर दिल्ली में जगह-जगह तोड़-फोड़, हल्ला-हंगामा और अराजकता फैला रहे हैं. आईटीओ के पास इन्होंने एक डीटीसी बस को क्षतिग्रस्त किया.

प्रदर्शनकारियों ने एक महिला पुलिस कर्मी को घेर कर पकड़ लिया और उसे एक कोने में लेकर चले गए. महिला पुलिस को किसान प्रदर्शनकारी चारों ओर से घेरे हुए थे.

https://twitter.com/ankitbsd/status/1353998454171820032

प्रदर्शनकारी किसानों ने दिल्ली हरियाणा बॉर्डर सहित कई जगहों पर पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ दी.

https://twitter.com/ANI/status/1353945777618345985

एक जगह तो एक “अराजक तत्व” बाकायदा आटोमेटिक राइफल लहराता हुआ भी देखा गया..

https://twitter.com/ankitbsd/status/1354005609071267840

तो अगर इन शांतिप्रिय घटनाओं से आपका मन न भरा हो तो और कूल बना जा सकता है, ट्विटर फेसबुक पर ‘अन्नदाता’ टाइप लाइन लिख के और शांतिप्रिय घटनाओं के लिए प्रेरित किया जा सकता है. और अगर आपकी नींद टूट गयी हो, सच्चाई अगर आपने देख ली हो तो चुप्पी तोड़िये. गणतंत्र दिवस पर सरकार के तमाम अनुरोधों, इंटेलीजेंस की रिपोर्ट के बाद भी देश की राजधानी को हिंसा के मुंह में धकेल देने वालों को पहचानिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *