सोलन (हिमाचल प्रदेश). राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डॉ. मनमोहन वैद्य जी ने कहा कि संघ पिछले 98 वर्षों से व्यक्ति निर्माण व समाज जागरण का कार्य कर रहा है. विजयादशमी व संघ स्थापना दिवस के अवसर पर सोलन में आयोजित कार्यक्रम में सह सरकार्यवाह ने कहा कि 25 वर्षों के पहले चरण में संगठन को सुदृढ़ करने के लिए कार्य, दूसरे चरण में समाज के विविध क्षेत्रों में काम, तीसरे चरण में समाज तक अपने विचार को कैसे पहुंचाया जाए, लोगों के मन मे संघ के प्रति जो भ्रांतियां है उन्हें दूर करने के लिए प्रचार विभाग के माध्यम से कार्य, सेवा विभाग के माध्यम से वंचित वर्ग को कैसे सुदृढ़ किया जाए, ये सब हुआ. अब चौथे चरण में संगठन समाज की सहभागिता से देश की उन्नति के लिए कार्य कर रहा है.
स्थापना दिवस कार्यक्रम सोलन के ठोडो मैदान में आयोजित किया गया, जिसमें जिला के स्वयंसेवकों ने भाग लिया. कार्यक्रम के प्रारंभ में शस्त्र पूजन किया गया.