करंट टॉपिक्स

सामर्थ्यवान निरंतर आगे बढ़ते हुए ऊंचाईयों को छूते हैं – भय्याजी जोशी

Spread the love

सेवा कार्यों के कारण भारत विकास परिषद की पूरे देश में पहचान है

गुरुग्राम (विसंकें). राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह भय्याजी जोशी ने कहा कि आज भारत विकास परिषद ने आरोग्य केंद्र की स्थापना कर चिकित्सा के क्षेत्र में श्रीगणेश किया है. जब कोई छोटा काम प्रारंभ होता है तो उसकी भव्यता की कोई सीमा नहीं होती. सीमाओं को वह मानते हैं, जिनका सामर्थ्य नहीं होता. जिनका सामर्थ्य होता है वह निरंतर आगे बढ़ते हुए नई ऊंचाइयों को छूते हैं. नए काम करने का संकल्प लेकर चलते हैं. इसी प्रकार भारत विकास परिषद की सेवा कार्यों की इसी यात्रा में नई आवश्यकताओं का प्रारंभ हो रहा है. भारत विकास परिषद अपने सेवा कार्यों के लिए पूरे देश में जानी जाती है. चाहे वह विकलांगों के सेवा कार्य हों, चाहे ग्राम विकास के कार्य हों, चाहे संस्कारों की बात हो या राष्ट्रहित के कार्यों की बात हो. भय्याजी जोशी वीरवार देर सायं गुरुग्राम में भारत विकास परिषद द्वारा शुरु किए गए विवेकानंद आरोग्य केंद्र में श्रीराम विलास अग्रवाल कैंसर एवं मधुमेह चिकित्सा केंद्र के उद्घाटन के अवसर पर सम्बोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि आज की परिस्थितियों को देखकर चिकित्सा के क्षेत्र में लोगों के मन में एक अविश्वास पैदा हो रहा है. क्योंकि आज चिकित्सा सेवा का माध्यम बनने की बजाय व्यवसायिक होता जा रहा है. चिकित्सा का प्रथम ध्येय लाभ कमाना हो गया है. सेवा कार्य दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. लेकिन भारत विकास परिषद ने लोगों के विश्वास को जीता है. लोगों के मन में विश्वास पैदा किया है. आज प्रबुद्ध व समृद्ध लोग भारत विकास परिषद के साथ जुड़ रहे हैं क्योंकि भारत विकास परिषद के साथ जुड़ना ही अपने आप में एक प्रतिष्ठा का विषय हो गया है. एक समय था जब भारत विकास परिषद के कार्यों से ज्यादा लोग अवगत नहीं थे, लेकिन आज भारत विकास परिषद के कारण हमारी पहचान बनी है. आज हमें समाज के दुर्बल वर्ग की संवेदनाओं को साथ लेकर चलना होगा. क्योंकि समाज के दुर्बल वर्ग के लोग शासकीय व्यवस्थाओं पर विश्वास नहीं करते हैं और निजी क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेना उनके सामर्थ्य से बाहर है. इसलिए वह लोग इसी तरह की सेवाभाव से चलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं पर निर्भर होते हैं. अब भारत विकास परिषद ने स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में अपने कदम रखे हैं और परिषद के प्रति भी लोगों में विश्वास भी बढ़ा है. इसलिए अब हमारा दायित्व भी बढ़ जाता है. स्वास्थ्य क्षेत्र की आवश्यकताओं की पूर्ति करना हमारा दायित्व है. सभी को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए हमें स्वास्थ्य सेवाओं के शिखर में पहुंचना है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगों की आवश्यकताओं की पूर्ति करना हमारा दायित्व है. इसलिए परिषद को अपने इस कार्य को निरंतर बढ़ाना है. परिषद का कार्य निरंतर बढ़े इसका मतलब यह नहीं है कि मरीजों की संख्या बढ़े. हमारा भाव यह है कि परिषद स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगों की आवश्यकताओं की पूर्ति करे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *