एक अंग्रेजी स्कूल में ‘भारत माता की जय’ और ‘जय हिंद’ बोलने पर स्कूल प्रिंसिपल ने कुछ छात्रों की पिटाई कर दी. मामले की जानकारी मिलने के पश्चात हिन्दू संगठन सक्रिय हो गए. अंग्रेजी स्कूल केंद्र शासित प्रदेश दीव में स्थित है. स्कूल प्रिंसिपल का नाम फादर एडमंड मैस्करेनियस है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रिंसिपल ने प्रार्थना सभा के दौरान बच्चों को इसलिए मारा क्योंकि वे ‘भारत माता की जय’ और ‘जय हिंद’ कह रहे थे. मामला सामने आने के बाद प्रिंसिपल के खिलाफ शिकायत की गई है. घटना 5 सितंबर की है. स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया जा रहा था. प्रार्थना के दौरान राष्ट्रगान हुआ और उसके बाद कुछ बच्चों ने मिलकर ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए. इन्हीं नारों की आवाज सुन प्रिंसिपल नाराज हो गए. तीन बच्चों को एक पंक्ति में खड़ा किया और फिर पिटाई की.
बच्चों के माता-पिता भी घटना पर डर से चुप्पी साधे रहे कि अगर उन्होंने आवाज उठाई तो इसका असर आगे चलकर उनके बच्चों पर पड़ेगा.
सोशल मीडिया के माध्यम से घटना की जानकारी विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल को मिली. उन्होंने मामला उठाया और जिला कलेक्टर को शिकायत पत्र भेजकर घटना की शिकायत की.
रिपोर्ट्स के अनुसार, दीव पुलिस ने आरोपी प्रिंसिपल एडमंड मैस्करेनियस के खिलाफ केस दर्ज किया है. उसके खिलाफ बीएनएस की धारा 115 (2) और किशोर न्याय अधिनियम की धारा 82 (1) के तहत एनसी (असंज्ञेय अपराध) शिकायत दर्ज की गई है.