जयपुर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा विजयादशमी उत्सव राजधानी के 29 नगरों में आयोजित किया गया. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय बौद्धिक शिक्षण प्रमुख स्वांत रंजन जी ने तेजाजी नगर में आयोजित कार्यक्रम में संगठित शक्ति के महत्व का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि भारत की विशेषताओं को सम्पूर्ण विश्व मानता है. हमारे ऋषियों द्वारा दिए गए ज्ञान का अध्ययन करने की आवश्यकता है, हमें भारत की विशेषताओं का अध्ययन करना चाहिए. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का कार्य देश हित के लिए है. हमें सम्पूर्ण हिन्दू समाज का संगठन करना है.
जयपुर में 37 स्थानों से पथसंचलन निकले. प्रत्येक संचलन में डेढ़ सौ से सात सौ तक स्वयंसेवकों ने कदम से कदम मिलाते हुए, शहर के विभिन्न मार्गों से पथसंचलन निकाला. विभिन्न मोहल्ला विकास समिति, संगठनों एवं नागरिकों ने पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया.