करंट टॉपिक्स

#TheKeralaStory – जब आप फिल्म देखोगे तो फिर सवाल नहीं होंगे

Spread the love

नई दिल्ली. 05 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही अदा शर्मा अभिनीत ‘द केरल स्टोरी’ का ट्रेलर आने के पश्चात सोशल मीडिया पर फिल्म को प्रशंसा मिल रही है, तो दूसरी ओर वामपंथी खेमे में हलचल मची हुई है. वामपंथी खेमा फिल्म को रोकने तथा प्रोपेगंडा फिल्म साबित करने के प्रयासों में जुटा हुआ है. इस बीच अदा शर्मा ने दर्शकों के लिए एक वीडियो संदेश जारी किया है.

अदा शर्मा ने कहा, ‘मुझे लगता है कि ये किरदार… जब आप लोग ये मूवी देखोगे तो ये सब सवाल नहीं होंगे किसी के पास. नंबर डिस्कस नहीं होगा, मुझे ऐसा लगता है. हां, मैंने इस किरदार को जीया और मैंने पीड़ितों से मुलाकात की है. मैं शब्दों में बयां नहीं कर पाऊंगी, मैं न्याय नहीं कर पाऊंगी कि कैसा था अनुभव. एक-दो लाइन में कहूं तो मैं इसे एक्सप्लेन नहीं कर पाऊंगी. मगर मूवी देखकर आप लोगों को मालूम होगा.’

अदा ने कहा कि ‘हमारी फिल्म किसी भी धर्म के खिलाफ नहीं है. लेकिन यह निश्चित रूप से एक आतंकवाद विरोधी फिल्म है. हमारी फिल्म लड़कियों को नशीला पदार्थ दिए जाने, ब्रेनवाश किए जाने, बलात्कार, मानव-तस्करी, जबरदस्ती गर्भधारण करने और लोगों द्वारा बार-बार रेप किए जाने के बारे में है. और जिस बच्चे को वे जन्म देते हैं, उन्हें उनसे छीन लिया जाता है और फिर उन्हें आत्मघाती हमलावर बना दिया जाता है.’

‘एक भारतीय होने के नाते, एक इंसान होने के नाते, एक लड़की होने के नाते, ये बहुत ही डरावनी कहानी है कि लड़कियां गायब हो रही हैं. और भी डरावना है कि जो भी लोग इसे प्रोपेगंडा कह रहे हैं या नंबर डिस्कस कर रहे हैं, मैं यकीन नहीं कर सकती कि पहले हम लोग नंबर जस्टिफिकेशन दे रहे हैं और फिर हम लोग कह रहे हैं लड़कियां गायब हुई हैं. जबकि इसका उलटा होना चाहिए. पहले हमें ये डिस्कस करना चाहिए कि लड़कियां गायब हैं और फिर आप नंबर डिस्कस करो.’

अदा शर्मा ने बताया कि उन्हें एक पीड़ित लड़की ने पूरा वाकया लिखकर दिया था कि कब, क्या, कैसे हुआ था. उसे पढ़-पढ़कर सीन शूट हुए थे. और जब ट्रेलर रिलीज हुआ और उस लड़की ने देखा तो उसने मैसेज करके शुक्रिया कहा कि आपने इसे बखूबी फिल्माया है. उसने पूरी टीम को थैंक यू कहा था.

One thought on “#TheKeralaStory – जब आप फिल्म देखोगे तो फिर सवाल नहीं होंगे

  1. Big thanks to everyone in this movie who contributed to pulling out the truth of love jihad. Conversion is truth.
    Some people are living for a break Bharat. And they continuously establish their propaganda-based narrative. This movie counters to them.

Leave a Reply

Your email address will not be published.