करंट टॉपिक्स

पीलीभीत में तीन खालिस्तानी आतंकी ढेर, पंजाब व उ. प्र. पुलिस को मिली सफलता

Spread the love

पीलीभीत जिले में उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने मुठभेड़ में तीन खालिस्तानी आतंकियों को मार गिराया है. तीनों आतंकी ‘खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स’ नामक आतंकी संगठन से संबंधित थे. घटनास्थल से दो एके-47 और दो पिस्टल बरामद की गई हैं. तीनों ने गुरदासपुर चौकी पर ग्रेनेड फेंका था. पीलीभीत जिले के पूरनपुर क्षेत्र में पंजाब और उत्तर प्रदेश पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की है. हरदोई ब्रांच नहर के करीब सोमवार सुबह करीब पांच बजे मुठभेड़ हुई.

मारे गए आतंकी

  1. गुरविंदर सिंह पुत्र गुरुदेव सिंह (25 वर्ष) निवासी मोहल्ला कलानौर, थाना कलानौर जिला गुरदासपुर, पंजाब
  2. वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि पुत्र रंजीत सिंह उर्फ जीता (23 वर्ष) निवासी ग्राम अगवान थाना कलानौर जिला गुरदासपुर, पंजाब
  3. जसन प्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह (18 वर्ष) निवासी ग्राम निक्का सूर, थाना कलानौर जिला गुरदासपुर, पंजाब

उधर, मुठभेड़ के बाद पुलिस ने तीन किलोमीटर का एरिया सील कर दिया और गहनता से जांच पड़ताल की. पुलिस ने आतंकियों के पास से दो एके-47 राइफल, दो ग्लॉक पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए हैं. चोरी की बाइक भी बरामद हुई है. तीनों पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर हमले के मामले में वांछित थे. पंजाब पुलिस इनकी तलाश में जुटी थी. तीनों की लोकेशन पीलीभीत के पूरनपुर में मिली. यहां पीलीभीत पुलिस के सहयोग से पंजाब पुलिस ने सोमवार तड़के तीनों आरोपियों की घेराबंदी की. और पुलिस की मुठभेड़ हुई. पुलिस मुठभेड़ में घायल आरोपियों को लेकर सीएचसी पूरनपुर पहुंची, जहां तीनों को मृत घोषित कर दिया. मुठभेड़ में दो सिपाही भी घायल हुए हैं. सिपाही सुमित राठी, थाना माधोटांडा और मोहम्मद शाहनवाज एसओजी शामिल हैं. एसपी ने सीएचसी पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *