करंट टॉपिक्स

एके-47 सहित तीन खालिस्तान समर्थक आतंकी गिरफ्तार

Spread the love

नई दिल्ली. सोनीपत में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तीनों आतंकी खालिस्तान संगठन से जुड़े हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तीनों आतंकवादियों को जिले के गोहाना से गिरफ्तार किया गया है और साथ ही कुछ हथियार भी बरामद हुए हैं.

तीनों के पास से एके-47 सहित तीन पिस्टल व अन्य हथियार भी बरामद हुए हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, गिरफ्तार तीनों खालिस्तानी उग्रवादी सोनीपत के गांव जुआं के रहने वाले हैं. तीनों पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा के उग्रवादियों से लगातार संपर्क में रहते थे और आतंकी संगठन खालितस्तान लिबरेशन फ्रंट और सिक्ख फॉर जस्टिस से जुड़े हुए थे.

इतना ही नहीं पंजाब चुनाव पर भी इन आतंकवादियों की नजर थी. आतंकी मतदान से पहले कुछ और घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में थे. रिपोर्ट्स के अनुसार, तीनों आतंकवादियों से पूछताछ में पता चला कि शनिवार रात को ही पंजाब में दो हत्याओं को अंजाम देना था. पंजाब पुलिस से इस संबंध में स्थानीय पुलिस को कुछ इनपुट मिले थे, जिसके आधार पर तीनों को गिरफ्तार किया गया है.

शुक्रवार को चुनाव से पहले पंजाब में अलर्ट जारी हो गया था. मतदान के लिए 48 घंटे से भी कम समय पहले खुफिया एजेंसियों ने देशव्यापी अलर्ट जारी किया है. दरअसल, खालिस्तान समर्थक संगठन सिक्ख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के संस्थापक ने पंजाब चुनाव के एक दिन पहले ‘रेल-पंजाब बंद’ का ऐलान किया है.

गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा फेसबुक पर एक वीडियो जारी करने के बाद अलर्ट जारी किया गया था, जिसमें उन्होंने 19 फरवरी को ‘रेल-पंजाब बंद’ का आह्वान किया था. पंजाब की 117 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान 20 फरवरी को एक चरण में होने वाला है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *