करंट टॉपिक्स

बारातियों के साथ मारपीट, पत्थर बरसाए; समर लाला, फरहान खान, जुनैद, सोहैल, साबिर सहित अन्य पर केस दर्ज

Spread the love

राजगढ़. जीरापुर क्षेत्र के माताजी मोहल्ले में समुदाय विशेष के 20 से 25 लोगों ने बारात में आए लोगों से मारपीट की, उसके पश्चात पत्थर बरसाए. उन्हें बैंड और ढोल बजाना पसंद नहीं आया और आक्रोशित होकर बारातियों के साथ मारपीट कर ईंट-पत्थर बरसाए. घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है. हमले में चार लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है, जिनमें एक पांच साल की बच्ची भी शामिल है. गंभीर चोट आने के कारण बच्ची को उज्जैन रेफर किया गया है. घटना की सूचना पर जीरापुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित की शिकायत पर समर लाला, फरहान खान, जुनैद खान, सोहैल खान, साबिर खान, अनस कसाई और डग्गा खान के खिलाफ केस दर्ज किया है. पथराव की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है.

पुलिस के अनुसार मंगलवार को मदन मालवीय की बेटी अंजू की शादी थी. सुसनेर निवासी लक्की पिता सुरेश चौहान बारात लेकर जीरापुर पहुंचे थे. रात साढ़े 11 बजे के करीब बारात निकल रही थी, तभी ढोल बजाने को लेकर समुदाय के 20 से 25 लोगों ने बारातियों और ढोल वाले के साथ मारपीट की. हमले में बाराती पक्ष के चार लोग घायल हुए हैं. पुलिस के अनुसार प्रारंभिक पड़ताल में मस्जिद के सामने ढोल बजाने को लेकर विवाद होना पता चला है.

मामले में दुल्हन के चचेरे भाई ने बताया कि उन्होंने पहले ही मस्जिद के सामने बारातियों को बैंड-बाजे नहीं बजाने दिया था, जब आगे चलकर मस्जिद निकल गयी तो शीतला माता मंदिर के पास पहुंचकर बैंड बजाना प्रारंभ किया. इस दौरान समुदाय के 20 से 25 लोगों ने हंगामा कर दिया. पहले ढोल वाले की पिटाई की और ढोल को जमीन पर पटक दिया. इसके बाद बारातियों के साथ मारपीट की. इतना ही नहीं बारातियों पर जमकर ईंट-पत्थर बरसाए.

घटना ने पूरी की पूरी शादी बबर्बाद कर दी. मारपीट और पथराव में बाराती घायल हुए हैं, और सभी बिना खाना खाए ही चले गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *