गत सात वर्षों से देवगिरी प्रांत के मा. संघचालक के नाते प्रांत के संघ कार्य का नेतृत्व करने वाले श्री मधुकर उपाख्य दाजी जाधव का 65 वर्ष की अल्पायु में कर्करोग की दुर्धर बीमारी से असमय निधन हम सभी संघ कार्यकर्ताओं के लिए वेदनादायक व गहरा आघात है. देवगिरी प्रांत के संघ कार्य के आज के विकास में पिछले कई दशकों से उनका प्रमुख योगदान रहा है. धैर्यशील, शांत स्वभाव के भक्ति संपन्न व संवेदनशील अंतःकरण वाले दाजी जाधव उनके इन्हीं गुणों के कारण समाज जीवन में भी अपना विशिष्ट स्थान रखते थे. संघ कार्य में समाज परिवर्तन को लेकर स्वयंसेवकों द्वारा चलाए गए आयाम सामाजिक समरसता, सामाजिक सद्भाव आदि के विकास में उनके कारण अच्छी गति प्रदान हुई है. उनके निधन से उनके तीनों पुत्रों सहित उनके परिवार के साथ हम सभी स्वयंसेवक जिस शोक तथा दु:ख का अनुभव कर रहे हैं, वह सांत्वन के परे है. फिर भी धैर्यपूर्वक प्राप्त कर्तव्य का निर्वाह हम सभी को करना ही पड़ेगा. उनकी अनुपस्थिति की रिक्तता हमारे जीवन का सत्य बन गई है. फिर भी उनके गुणादर्शों की परंपरा अपनी कृति में जीवित रखते हुए उनके प्रिय संघ कार्य की परिश्रमपूर्वक वृद्धि करना अपने हाथ है. वही उनके प्रति हमारी उचित श्रद्धांजलि होगी.
इस दु:खद् प्रसंग पर उनके परिवार के साथ सहसंवेदी बन हम सभी के लिए धैर्य प्राप्ति की प्रार्थना करते हुए तथा दिवंगत जीव की उत्तम गति के लिए प्रार्थना करते हुए हम उनकी पवित्र स्मृति में अपनी व्यक्तिगत तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से श्रद्धांजलि अर्पण करते हैं.
मोहन भागवत (सरसंघचालक) दत्ता होसबाले (सरकार्यवाह)