जयराम शुक्ल
देश में स्वतंत्रता प्राप्ति का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा अभियान चल रहा है. सन् अठारह सौ संतावन की क्रांति के बाद से लेकर 1955 के गोवा मुक्ति आंदोलन तक लगभग 2 करोड़ से ज्यादा लोग अँग्रजों के दमन से मारे गए. जिन्हें तोप और गोलियों से उड़ाया, जिन्हें फाँसी पर लटकाया, जिन्हें खेत खलिहानों में जाकर गोलियां मारीं, जिन्हें सरे राह खंभों पर या पेंड़ों में लटका दिया. उनके अलावा भी असंख्य लोग ऐसे हैं जो गुलामी में भूख-बेबसी, अकाल व बीमारी में मारे गए, वे सबके सब बलिदानी हैं. यह उन सभी के स्मरण व तर्पण का पुण्य अवसर है अमृत महोत्सव.
इतिहास में ऐसे बहुत से अमर बलिदानी दर्ज नहीं हैं क्योंकि यह भी सत्ता की सहूलियत के हिसाब से लिखा गया. डायर का जलियांवाला बाग जैसे कोई एक कांड नहीं हुआ, ऐसे शताधिक नरसंहार हुए जो इतिहास में दर्ज नहीं हैं, लोकश्रुतियों में उन बलिदानियों की कथाएं हैं. यह सब सहेजने का पुण्यकाम हो रहा है. जो भी इस दिशा में काम कर रहे हैं, वे प्रणम्य हैं.
आमतौर पर जब हम पराधीनता या स्वतंत्रता समर की बात करते हैं तो हमारे सामने सिर्फ अँग्रेज़ी हुक्मरानों की छवि सामने आती है. जबकि हमें गुलामी और उसके विरुद्ध संघर्ष की बात 12वीं सदी से शुरू करनी चाहिए. और उन महापुरुषों के योगदान का स्मरण करना चाहिए, जिन्होंने भारतीय जनमानस में स्वतंत्रता की चाह को बनाए रखा. बहुत से वीर पराक्रमी योद्धा हुए, जिन्होंने तब भी गुलामी के खिलाफ आवाज उठाई और आत्मोसर्ग किया. महाराणा प्रताप और वीर शिवा जी इसी श्रृंखला के अमर नायक हैं, जिन्होंने मातृभूमि का ऋण चुकाया.
मेरी दृष्टि में उन महापुरुषों का योगदान सर्वोपरि है, जिन्होंने अपने साहित्य, अपने सांस्कृतिक उपक्रमों से समाज में स्वतंत्रता की चेतना की लौ को जलाए रखा. इनमें कबीर और तुलसी प्रमुख हैं. क्रूर शासक इब्राहिम लोदी के सल्तनत काल में कबीर ने आत्मा की स्वतंत्रता को आवाज दी और वंचित वर्ग के लोगों को मुख्यधारा में खड़ा किया. कबीर ने सल्तनत की गुलामी के समानांतर अंधविश्वास और रूढ़ियों के गुलाम जनमानस को स्वतंत्र होने का मंत्र दिया. गोस्वामी तुलसीदास तो मुक्ति संघर्ष के महान उद्घोषक की भूमिका में अवतरित हुए. उनकी दृष्टि चौतरफा थी. उन्होंने अकबर जैसे जघन्य और दुर्दांत शासक की सत्ता को चुनौती दी और आगे के स्वतंत्रता संघर्ष का पथ प्रशस्त किया.
तुलसीदास युगदृष्टा थे. रामकथा को रामचरित मानस में पिरोकर एक ऐसा अमोघ अस्त्र दे दिया जो अकबर से लेकर औरंगजेब और अंग्रेजों तक की सत्ता को उखाड़ फेंकने के काम आया. यही नहीं यदि आज हम अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण व प्राणप्रतिष्ठा के गौरवक्षण तक पहुंचे हैं तो उसके पीछे भी तुलसी और उनका अमोघ ग्रंथ रामचरित मानस ही है, जिसने हमारे आत्मतत्व को एक हजार वर्ष की गुलामी के बाद भी बचाए रखा.
गोस्वामी जी उस अकबर के समयकाल में अवतरित हुए, जिस अकबर ने समाज की सभी मान-मर्यादाओं को अपने तलवार की नोक पर धूलधूसरित कर दिया था. जिस तरह रावण के दरबार में पवन देव हवा करते, दिग्पाल दरवाजों पर पहरे देते, और भी जितने देवी-देवता, ग्रह-नक्षत्र थे सभी रावण के यहाँ चाकरी करते. उसी तरह का हाल अकबर के दरबार में भारतवर्ष के राजा महाराजाओं का था. रावण के अंतःपुर की भाँति अकबर का भी हरम बल-छल से हरी गईं श्रेष्ठ व कुलीन युवतियों से भरा था. वह जो चाहता उसे हरहाल पर पाकर रहता. दडंकारण्य में जिस तरह त्रिशरा-खर-दूषण का आतंक था, वैसे ही अकबर के सूबेदारों का उत्तर से लेकर दक्षिण तक. आसफ खाँ एक तरह से खरदूषण ही था, जिसे गोंडवाना की रूपवती वीरांगना दुर्गावती को अकबर के हरम के लिए पकड़ने के अभियान में भेजा गया था. अकबर ने तत्कालीन मेधा को भी अपने दरबार में गुलाम बनाकर रखा था. तत्कालीन बौद्धिक समाज का बड़ा तबका इतना भयभीत था कि वह अकबर का चारण-भाँट बन बैठा. पंडितों ने अल्लाहोपनिषद और अकबरपुराण जैसे ग्रंथ लिखे. कुछ ने तो अकबर को हमारे देवी-देवताओं के परम भक्त के रूप में प्रचारित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी.
अकबर ने 51 वर्ष तक निर्द्वन्द्व राज किया.
उसे भी रावण की तरह अभिमान था कि मेरे आगे कौन ईश्वर, रावण ही ईश्वर है, वही जग का नियंता है. वह भी इसी क्रम में जलालुद्दीन से अकबर बन बैठा. अकबर अल्लाह का विशेषण है..अल्लाह-हू-अकबर. यानि कि अल्लाह ही परमशक्ति है, महान है, दूसरा कोई नहीं. अत्याचार और तलवार की नोक पर जलालुद्दीन- ही-अकबर बन गया. ईश्वर का अवतार नहीं अपितु पूरा ईश्वर. अपना एक नया धर्म भी प्रतिपादित कर लिया, हिन्दू-मुसलमानों से अलग.
ऐसे भीषण और वीभत्स संक्रमण काल में तुलसीदास सामने आते हैं और अकबर की महत्ता को चुनौती देने के लिए लोकभाषा के अमरग्रंथ रामचरित मानस की रचना होती है. संवाद दर संवाद और कथोपकथन शैली में रामचरित जन-जन के मानस तक पहुँचता है. अकबर के कालखंड के इतिहास को सामने रखिए और फिर रामचरित मानस का पाठ करिए तो सीधे-सीधे बिना कुछ कहे गोस्वामी तुलसीदास संकेतों में असली मर्म समझा देते हैं. अकबर के उस आततायी काल में यदि रामचरित मानस न लिखा गया होता तो कोई बड़ी बात नहीं कि आज हम अल्लाहोपनिषद और अकबरपुराण, महान-यशस्वी, मुक्तिदाता अकबर ही पढ़ रहे होते.
तुलसी ने रामकथा को लोकभाषा में रचा भर ही नहीं, उसे लोकव्यापी भी बनाया. गाँव-गाँव रामलीलाएं शुरू हुईं और रामचरित मानस की चौपाइयां कोटि-कोटि कंठों में बस गईं. हताश युवाओं के सामने महावीर हुनमान, बजरंगी का चरित्र रखकर उनमें आत्मविश्वास जगाया. जिसका कोई नहीं उसके बजरंगबली. हनुमान चालीसा के मंत्र ने निर्भय बनाया. गाँव-गाँव हनुमान मंदिर और उससे जुड़ी व्यायामशालाओं ने तरुणाई में पौरुष का संचार किया.
समर्थ रामदास स्वामी ने जब छत्रपति शिवाजी महाराज को सुराज स्थापित करने का मंत्र दिया तो उसे सफल करने का तंत्र भी दिया. यह तंत्र हनुमान जी के मंदिर, उससे जुड़ी व्यायामशालाएं और वहाँ से निकलने वाले वीर तरुणों के समूह के रूप में निकला. इन्हीं वीर तरुणों के पराक्रम की वजह से शिवाजी का साम्राज्य स्थापित हुआ. इन हनुमान व्यायामशालाओं का उपयोग प्रकारांतर में बाल गंगाधर तिलक ने किया. तिलक ने ही मानस की अर्धाली ‘पराधीन सपनेहुँ सुख नाहीं’ को स्वतंत्रता संग्राम का महामंत्र बना दिया.
तिलक के बाद गाँधीजी ने ‘रामचरित’ को पकड़ा. गाँधी जी के सपनों का रामराज कोई अलग नहीं, अपितु गोस्वामी तुलसीदास वर्णित रामराज ही था. गाँधी के आश्रमों में राम रहे, स्वाधीनता के लिए बढ़े हर कदम पर राम की दुहाई थी, उनकी प्रार्थना में राम रहे और आखिरी श्वास में भी यही दो अक्षर रहे. महात्मा गांधी ने स्वतंत्रता की लड़ाई का आदर्श राम-रावण युद्ध से लिया. स्वर्णमयी लंका की भांति पूंजीवाद के प्रतीक स्वर्णमयी ब्रिटिश क्राउन के खिलाफ था. गाँधी को विश्वास था कि जिस तरह वानर-भालू-गिद्ध-गिलहरी-वनवासियों ने मिलकर स्वर्णमयी लंका को फूँककर महीयसी सीता माता को मुक्त करा लिया. उसी तरह भारत के यही गरीब-गुरबे-शोषित-वंचित जन गोरी हुकूमत से स्वतंत्रता को मुक्त करा लेंगे.
गोस्वामी जी ने रामचरित मानस में मुक्तिसं घर्ष भर की गाथा नहीं लिखी, बल्कि उन्होंने हमारे स्वाभिमान की प्रतिष्ठा की भी बात की. राजकाज और समाज की बात की, समता और समाजवाद की भी बात की. यह भी बात की कि जिसके राज में प्रजा दुखी होती है, वह राज परमपातकी और नरक का अधिकारी होता है.
गोस्वामी तुलसीदास ने रामचरित के माध्यम से भारतवर्ष के मानस को मथकर जिस तरह विचार नवनीत निकालकर सामने रखा है, वही हमारे भविष्य का ऊर्जास्त्रोत रहेगा… हम स्वतंत्रता के 75वें वर्ष पर हर क्षण उन महापुरुषों का स्मरण करें, जिनकी वजह से आज हमारा देश है, हम हैं, हमारा अस्तित्व है.