करंट टॉपिक्स

गणेश पंडाल पर अराजक तत्वों ने की पत्थरबाजी, पुलिस ने 33 को किया गिरफ्तार

Spread the love

सूरत, गुजरात.

रविवार देर रात सूरत जिले के सैयदपुरा में उस समय तनाव की स्थिति बन गई, जब गणेश पंडाल पर कुछ अराजक तत्वों ने पथराव शुरू कर दिया गया. पत्थरबाजी की घटना के विरोध में बड़ी संख्या में लोग सड़क पर उतर आए.

शिकायत मिलने के पश्चात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इसके पश्चात 27 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। क्षेत्र में हालात बिगड़ते देख पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा.

सूरत के पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत ने बताया कि कुछ बच्चों ने गणेश पंडाल पर पथराव किया था, जिसके बाद वहां पर हाथापाई शुरू हो गई. पुलिस ने तुरंत उन बच्चों को घटनास्थल से हटाने के बाद वहां अधिकारियों को तैनात किया है. जहां जिसकी जरूरत हुई वहां पर आंसू गैस के गोले का इस्तेमाल किया गया.

शांति भंग करने के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है. 1000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. गुजरात के गृहमंत्री हर्ष सांघवी ने कहा कि जांच चल रही है. सूरत के सभी इलाकों में पुलिस बल को तैनात किया गया है. शांति भंग करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

गुजरात के गृहमंत्री हर्ष सांघवी ने पुलिस टीम और गणेश उत्सव के आयोजकों के साथ मिलकर, उसी गणेश पंडाल में पूजा व आरती की, जहां पथराव हुआ था.

प्रशासन का बुलडोजर चला

सोमवार सुबह प्रशासन ने जहां से पथराव हुआ था, वहां से अवैध अतिक्रमण को हटा दिया है. सूरत के डीसीपी भागीरथ गढ़वी ने कहा कि रविवार को जहां पथराव हुआ और रात से ही पुलिस तैनात है. अब स्थिति शांतिपूर्ण है. हमने क्षेत्र को पूरी तरह से घेराबंदी में लिया हुआ है. क्षेत्र में जो अवैध अतिक्रमण था, उसे भी हटा दिया गया है.

गौरतलब है कि रतलाम के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के हाथीखाना रोड मोचीपुरा चौराहे पर गणेश उत्सव पर भी कुछ लोगों पत्थरबाजी की थी. इसके बाद लोगों ने भी जमकर विरोध प्रदर्शन किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *