हरिद्वार. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक महाकुम्भ में यातायात व्यवस्था के साथ ही पुलिस व अर्धसैनिक बल के साथ हर चुनौती का समाना करने के लिए तत्पर हैं.
महाकुम्भ के दौरान आज सुबह 11 बजे के लगभग कनखल स्थित एक कॉलेज में परिसर में बने पंडाल में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. सूचना मिलने पर अग्नि शमन विभाग, पुलिस व अर्धसैनिक बल पहुंच गए थे, सहयोग के लिए संघ के स्वयंसेवक भी मौके पर पहुंच गए थे. स्वयंसेवकों ने अपनी जान की प्रवाह किये बगैर आग बुझाने में सहयोग के साथ ही आग में फंसे लोगों को बाहर निकालने का काम किया, 20 स्वयंसेवक सहयोग में जुटे रहे.
पूरे परिसर में लगभग 70 से 80 टेंट जलकर राख हो गए. घटना में एक महिला व बच्ची भी घायल हुए. जिन्हें तुरंत उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. मौके पर पहुचे स्वयंसेवकों ने टेंटों में से फटाफट सिलेंडर व गैस चूल्हे अलग किये. बचाव कार्य के दौरान लगभग अधजले नोट (30-40 हजार रुपये), 2 मोबाइल, 1 पासपोर्ट अधजला व कुछ अधजले कागज़ मिले. जिन्हें पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया. स्वयंसेवकों की तत्परता को लेकर सब तरफ प्रशंसा हो रही है.