करंट टॉपिक्स

परिवार के संस्कारों से ही राष्ट्र निर्माण के तरफ हम अग्रसर हो सकते हैं – रविन्द्र जोशी जी

Spread the love

काशी. कुटुम्ब प्रबोधन गतिविधि जिला साम्बा द्वारा परिवार मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन व एकल अभियान की बहनों द्वारा दीप मन्त्र के साथ हुआ.

कुटुम्ब प्रबोधन के अखिल भारतीय संयोजक रविन्द्र जोशी जी ने कहा कि हिन्दू परिवार परंपरा संपूर्ण मानव जाति के लिए एक अनुपम देन है. आदर्श परिवार ही संस्कारवान, श्रेष्ठ एवं समृद्ध हिन्दू संस्कृति के आधार रहे हैं. जब-जब परिवार भाव में कमी आई है, तब-तब भारत ही नहीं बल्कि संपूर्ण विश्व में अशांति एवं असंतुलन भी रहा है.

उन्होंने बताया कि परिवार कैसा होना चाहिए, कैसे अपने परिवार को खुश रखा जाए व अपनी खुशी के साथ दूसरे परिवारों को कैसे खुशी दी जाए. इसके लिए परिवार सांस्कृतिक कार्य व त्यौहार मिलजुल कर प्रसन्नता के साथ मनाएं. परिवार में भोजन बनाते समय सबसे पहले गौ माता के ग्रास (गौ-ग्रास) रखें, यदि गौ की उपलब्धता नहीं है तो प्रत्येक सप्ताह 100 रुपये गौशाला में देने चाहिए. प्रतिदिन सात्विक एवं पौष्टिक आहार बनाने के बाद भगवान को भोग लगाकर प्रसाद के रूप में परिवार के सदस्य सामूहिक रूप से स्नेहपूर्वक भोजन ग्रहण करें. सहभोज प्रभु का धन्यवाद करते हुए यथासंभव छत या खुले स्थान पर हो.

परिवार के साथ बैठकर युगानुकूल व शाश्वत विषयों पर चर्चा करें. जिसमें बच्चों को भी बोलने का अवसर दिया जाए. वार्ता में महिलाओं का भी सहभाग हो. परिवार के मुखिया द्वारा अपने पूर्वजों की यशोगाथा की चर्चा की जा सकती है. किसी महापुरुष या धर्म ग्रंथ के किसी प्रसंग आदि पर बातचीत की जा सकती है. सार रूप में यह संवाद अपने परिवारों में गुणों को बढ़ावा देने व दोषों को दूर करने वाला होना चाहिए.

परिवार मिलन में माताएं-बहनें, युवा और सज्जन शक्ति उपस्थित रही.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *