कोडागू जिले से एक घटना सामने आई है. जहां दो लोगों ने स्वयं को वक्फ बोर्ड से बताकर एक हिन्दू महिला को उसकी पैतृक संपत्ति खाली करने के लिए मजबूर करने का प्रयास किया. पीड़ित महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. विजयपुर, हावेरी, बीदर हो या हुबली वक्फ बोर्ड हर जगह अपनी असीमित शक्तियों का इस्तेमाल कर संपत्तियों पर मनमाने तरीके से कब्जे कर रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 45 वर्षीय पुचिमाणा रेणुका उथप्पा गुरुवार को कोडागू जिले के कुशलनगर पुलिस स्टेशन पहुंचीं. शिकायत में कहा कि 25 अक्तूबर को मुल्लुसोगे लेआउट के अंतर्गत कुशलनगर स्थित उनके घर पर दो लोग आए. उन लोगों ने कहा कि ये घर वक्फ बोर्ड की प्रॉपर्टी पर बना हुआ है. पीड़िता ने बताया कि खुद को वक्फ बोर्ड का कर्मचारी बताने वाले दोनों व्यक्तियों ने दावा किया कि मेरे पूर्वजों ने वक्फ बोर्ड की जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा किया था. इसलिए अब मुझे ये घर छोड़ना होगा.
महिला ने शिकायत ने कहा कि जिस घर में मैं इस वक्त रह रही हूं, इस पर हमारा कानूनी अधिकार है. वर्ष 1984 में मान्यपंडा बोपन्ना से मेरे पिता ने इस जमीन को खरीदा था. उन्होंने बताया कि उनकी जमीन सर्वे नंबर 79/2 में 36 सेंट में फैली हुई है. यहां पर दशकों से हमारा परिवार रह रहा है. जब दोनों लोग घर पर आए तो उनसे आधिकारिक दस्तावेज या अदालती आदेश की कॉपी मांगी. इस पर दोनों ने कॉपी देने की बजाय महिला को धमकी दी.
पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. थाने के इंस्पेक्टर बी प्रकाश ने शिकायत मिलने की पुष्टि की. पुलिस अधिकारी का कहना है कि अतिक्रमण और आपराधिक धमकी के मामले में बीएनएस की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.
विजयपुर जिले में ही 14000 एकड़ से अधिक पर कब्जा
कांग्रेस शासित कर्नाटक में विजयपुर जिले में ही 14,210 एकड़ से भी अधिक जमीनों पर कब्जा कर रखा है. इस बात का दावा भाजपा की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के अध्यक्ष गोविंदा करजोला ने हाल ही में किया था.