करंट टॉपिक्स

महिलाओं ने दुष्कर्म के आरोपी प्रिंसिपल मशकूर अली का पुतला जलाया

Getting your Trinity Audio player ready...
Spread the love

जयपुर, 21 मार्च। पॉलिटेक्निक कॉलेज सांगानेर की छात्रा के साथ प्रिंसिपल मशकूर अली द्वारा किए दुष्कर्म के विरुद्ध शुक्रवार को जयपुर की महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया। पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में महिलाएं सड़क पर उतरीं और दोषी को फांसी की सजा देने की मांग की।

महात्मा गांधी सर्किल पर विरोध प्रदर्शन में महिलाओं ने नारेबाजी करते हुए आरोपी प्रिंसिपल मशकूर अली का पुतला जलाया। इससे पहले पुतले का मुंह काला करके उसे जूतों की माला पहनाई और जूते चप्पलों से पुतले की पिटाई की। इस दौरान प्रदर्शनकारी महिलाओं ने चेतावनी दी कि यदि दोषी को जल्द से जल्द कड़ी सजा नहीं दी गई, तो विरोध प्रदर्शन और उग्र हो सकता है। समाज में बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कठोर कानूनों को सख्ती से लागू करने की मांग की गई।

सांगानेर स्थित महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में कार्यरत रहे प्रिंसिपल सैयद मशकूर अली पर 50 से अधिक छात्राओं के यौन उत्पीड़न का आरोप है। कॉलेज स्टाफ और छात्राओं ने इस संबंध में 03 फरवरी को तकनीकी शिक्षा सचिव को शिकायत दी थी, जिसके बाद आरोपी प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया गया था। वह 11 मार्च से पुलिस हिरासत में है। छात्राओं ने अपने बयान दर्ज कराए हैं और प्रिंसिपल के विरुद्ध व्हाट्सएप पर मैसेज भेजने और देहशोषण सहित गंभीर आरोप लगाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *