सेवा भारती ने झंडेवालान देवी मंदिर के सहयोग से, मंदिर के समीप उजाड़ पड़ी क़रीब 12 एकड़ भूमि का किया कायाकल्प
नई दिल्ली. प्रत्येक वर्ष की भांति सेवा भारती दिल्ली प्रान्त ने नवरात्रि के शुभ अवसर पर सेवा बस्ती की महिलाओं को झंडेवालान व छत्तरपुर मंदिर के दर्शन की विशेष व्यवस्था का आयोजन किया.
सेवा भारती की प्रांत मंत्री डॉ. संगीता त्यागी जी की देखरेख में सभी जिलों के कार्यकर्ताओं ने बढ़- चढ़ कर हिस्स्सा लिया. इसका उद्देश्य है कि समाज के वंचित परिवारों की महिलाओं को संगठित होकर काम करने हेतु प्रेरित करना. साथ ही, समाज के प्रत्येक वर्ग की सकारात्मक सोच व वंचित समाज के लिये एक जुट होकर खड़े रहने की भावना को भी दर्शाना.
सेवा भारती व झंडेवालान देवी मंदिर मिलकर सेवा बस्ती की महिलाओं के लिये अनेक प्रकार के सेवा व स्वावलंबन के कार्य भी करते हैं. कुल 2131 श्रद्धालुओं ने दोनों मंदिरों में दर्शन किए. अष्टमी पूजन सेवा भारती के सभी केंद्रों पर हुआ, साथ ही सेवा भारती ने झंडेवालान देवी मंदिर के सहयोग से, मंदिर के समीप उजाड़ पड़ी करीब 12 एकड़ भूमि को, स्थानीय निवासियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर एक बेहद सुंदर पार्क में परिवर्तित किया है.
सेवा भारती दिल्ली के महामंत्री सुशील गुप्ता के अनुसार “जाति, भाषा, क्षेत्र, मत-संप्रदाय, ऊँच-नीच, अमीर-गरीब आदि के नाम पर बिखरे हुए समाज को एक सूत्र में पिरोने के प्रयास का नाम ही सेवा भारती है. समाज में एक ओर जहाँ बड़ी मात्रा में वंचित-उपेक्षित वर्ग है, वहीं दूसरी ओर ज़िम्मेदार व संस्कारित संपन्न समाज भी है. इन दोनों के बीच की कड़ी का दूसरा नाम ही सेवा भारती है. शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन व संस्कार के माध्यम से आज के सेवितजन आने वाले कल के सेवक बनें. सेवा भारती इसी उद्देश्य की पूर्ति में पिछले 43 वर्षों से प्रयासरत है.
उन्होंने बताया कि यह सामूहिक यात्रा सभी को यह दिखाती है कि सभी कार्य सरकार नहीं कर सकती और समाज के अपने कर्तव्य भी हैं और इसकी शक्ति भी असीमित है.