नई दिल्ली. भारतीय युवा पहलवान अंतिम पंघाल ने सर्बिया के बेलग्रेड में चल रही विश्व चैंपियनशिप में महिलाओं के 53 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक जीता. भारत के लिए पेरिस ओलंपिक 2024 का कोटा हासिल करते हुए, 19 वर्षीय अंतिम पंघाल ने कांस्य पदक मुकाबले में दो बार की यूरोपीयन चैंपियन एम्मा जोना डेनिस मालमग्रेन को 16-6 से हराया. टूर्नामेंट के मौजूदा संस्करण में यह भारत का पहला पदक है. अंतिम पंघाल ने विश्व चैंपियनशिप में भारत के लिए अब तक का 23वां पदक हासिल किया है, जिसमें एक स्वर्ण, पांच रजत और 17 कांस्य पदक शामिल हैं.
इससे पहले, अंतिम पंघाल ने शुरुआती दौर में 2022 विश्व चैंपियन यूएसए की डोमिनिक ओलिविया को 3-2 से हराया था. भारतीय पहलवान ने क्वार्टर फाइनल में रूस की नतालिया मालिशेवा के खिलाफ 9-6 से जीत हासिल करने से पहले राउंड 16 में पोलैंड की रोक्साना मार्ता ज़सीना पर जीत दर्ज की. हालांकि, विश्व चैंपियनशिप 2023 में महिलाओं के 53 किग्रा फ्रीस्टाइल सेमीफाइनल में बेलारूस की वेनेसा कलादज़िंस्काया ने अंतिम पंघाल को 5-4 के अंतर से हरा दिया.