गुवाहाटी. असम में रोंगाली/बोहग बिहू मनाया जा रहा है, इस अवसर पर असम में एक साथ 11 हजार से अधिक लोक कलाकारों ने बिहू नृत्य में उत्साह दिखाया. तो त्योहार की इस उमंग ने एक विश्व कीर्तिमान अपने नाम कर लिया.
गुरुवार का दिन बिहू नृत्य के लिए ऐतिहासिक रहा, जब 11304 नर्तकों और ढोल वादकों ने एक साथ ‘बिहू’ नृत्य और ‘ढोल’ बजाने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया. इस गौरव के पल के साक्षी राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी बने.
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, हमने आज गुवाहाटी के सरुसाजई में दो विश्व रिकॉर्ड के लिए प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. इस दौरान 11,304 बिहू नृतकों और ढोलियों ने हिस्सा लिया. इससे पहले एक साथ इस तरह का बिहू नृत्य कहीं नहीं हुआ. यह ऐतिहासिक पल है.
हमने नया कीर्तिमान रचा. हमारे युवा साथियों ने कर दिखाया. इतनी बड़ी संख्या में नृत्य करते देखना ही मन को गदगद करने वाला था. 2548 धुलिया ने इसमें हिस्सा लिया. इससे पहले 1356 ढोल का रिकॉर्ड था, उसे आज हमारे युवाओं ने तोड़ दिया. आज 2548 ढोलियों ने ढोल बजाकर विश्व कीर्तिमान कायम किया.