नई दिल्ली. सऊदी अरब ने अपने विश्वविद्यालयों में योग प्रशिक्षण प्रारंभ कर दिया है. उद्देश्य है कि इसके माध्यम से लोगों को योग को अपनी जीवनचर्या का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा. साथ ही छात्रों के पास भी यूनिवर्सिटी कैंपस में विभिन्न योगासनों को करने का विकल्प उपलब्ध रहेगा.
रिपोर्ट्स के अनुसार, योगा रेफरी के क्वॉलिफिकेशन कोर्स के लिए पहला बैच सऊदी से भारत पहुंच चुका है. सऊदी योग कमेटी के प्रेसीडेंट नॉफ अलमरवाई ने कहा कि हमारी कोशिश है कि योग का पूरे सऊदी समाज में बड़े पैमाने पर प्रसार हो. इसलिए शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का आनंद लेने के लिए योग प्रेमियों, विशेष रूप से युवा लोगों की एक पीढ़ी के लिए सऊदी यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स फेडरेशन के साथ सहयोग करने की पहल की. इसीलिए कमेटी चिकित्सकों की संख्या बढ़ाने और स्थानीय और क्षेत्रीय योग चैंपियनशिप में भाग लेने वाली योग टीमों का निर्माण करना चाहती है.