करंट टॉपिक्स

अलवर में चाकुओं से हमला कर युवक की हत्या

Spread the love

अलवर, राजस्थान. अलवर में एक हिन्दू युवक की हत्या के बाद सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न हो गया है. रिपोर्ट्स के असार, कुछ मुस्लिम लड़कों ने दो दलित युवकों पर चाकुओं से हमला कर दिया. हमले में योगेंद्र जाटव नाम के एक युवक की मौके ही पर ही मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त अमित जाटव गंभीर रूप से घायल हो गया. वह अस्पताल में उपचाराधीन है.

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, दोनों युवक अलवर जिले के खैरथल के वार्ड 25 खिरगची में रहते थे. घायल अमित की एक आरोपी के साथ कुछ दिन पहले ट्रेन में मामूली कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद आरोपी ने रंजिश पाल ली और बदला लेने के लिए समय का इंतजार करने लगा. गुरुवार की शाम को अमित गांव में अपने दोस्त योगेंद्र के साथ खड़ा था. तभी आरोपियों ने अमित पर हमला कर दिया. दोस्त को बचाने के लिए योगेंद्र सामने आया तो उस पर भी चाकुओं से हमला कर दिया. योगेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई. आरोपी घटना के बाद मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के पश्चात क्षेत्र में में तनाव फैल गया. घटना के बाद से ही हिन्दुओं में आक्रोश है.

शुक्रवार को सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए और जाम लगा दिया. आक्रोशित लोगों ने कहा कि जब आचार संहिता लगी हुई है और पुलिस सभी नाकों पर अलर्ट होने का दावा कर रही है तो फिर हत्यारे घटना को अंजाम देकर भाग कैसे गए. दलित युवक की हत्या के बाद किशनगढ़ बास विधायक दीपचंद खेरिया मौके पर पहुंचे और प्रशासन से आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस आरोपियों को पकड़ नहीं रही. मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने शुक्रवार को आरोपियों की गिरफ्तारी और मुआवजे को लेकर प्रदर्शन किया. पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों द्वारा आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी और मुआवजे के लिये सरकार को प्रस्ताव भेजने के आश्वासन के बाद परिजनों ने प्रदर्शन समाप्त किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *