करंट टॉपिक्स

“युवा राष्ट्र एक सतत भविष्य का निर्माण”

Spread the love

‘पर्यावरण संरक्षण गतिविधि’ व मानव रचना विवि द्वारा संसद भवन में आयोजित राष्ट्रीय पर्यावरण युवा संसद-2022 में देश भर से भाग लेने वाले सभी छात्रों के लिए एक घटनापूर्ण अनुभव था.

भारत में कार्बन बाजारों के प्रस्ताव से लेकर, हमारे देश के पास मौजूद संसाधनों पर प्रकाश डालना, खनन की क्षमता पर निर्माण से लेकर आधुनिकीकरण के परिणामों पर विचार-विमर्श तक, सत्र नवीन विचारों, मजबूत आंकड़ों, सशक्तिकरण बयानों और मदद करने के लिए प्रस्तावित नीतियों से भरपूर थे.

युवा प्रतिभागियों ने अक्षय ऊर्जा, प्राकृतिक गैस और पवन ऊर्जा संयंत्रों की ओर ध्यान आकर्षित किया.

एक सतत राष्ट्र के निर्माण के लिए युवाओं के लिए हरित विद्यालय का विचार भी प्रतिभागियों में से एक द्वारा सामने लाया गया था.

ओम बिरला जी (लोकसभा अध्यक्ष), भारत की संसद ने राष्ट्रीय युवा पर्यावरण संसद के दौरान अध्यक्षता की. भूपेंद्र यादव जी, केंद्रीय कैबिनेट मंत्री, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार, और सावजी ढोलकिया जी, पद्म श्री पुरस्कार विजेता विशिष्ट अतिथि थे. 12 वर्षीय पर्यावरण योद्धा आर्या छावड़ा और मास्टर कौटिल्य पंडित, गूगल ब्वॉय भी विशेष अतिथि के रूप में सत्र में शामिल हुए.

पुरस्कार विजेता:

राष्ट्रीय युवा चिह्न – संकल्प सुमन, दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय

सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष – मुंजीद मरियम, शेर-ए-कश्मीर, कृषि विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कश्मीर

सर्वश्रेष्ठ पत्रकार – एसके जीशान अख्तर, श्री श्री विश्वविद्यालय, ओडिशा

बेस्ट स्टेट्समैन – नेहा, कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी

सर्वश्रेष्ठ कार्टूनिस्ट – भावेश कुमार छोकर, मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज

स्पेशल मेंशन जूरी अवार्ड – वीरेंद्र सिंह चौहान, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर (सर्वश्रेष्ठ प्रधानमंत्री)

स्पेशल मेंशन जूरी अवार्ड – अमी शर्मा (सर्वश्रेष्ठ स्पीकर), महाराणा प्रताप यूनिवर्सिटी ऑफ एक्वाकल्चर एंड टेक्नोलॉजी, उदयपुर

स्पेशल मेंशन जूरी अवार्ड – सिमरन चौहान (सर्वश्रेष्ठ विपक्षी नेता), हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय

स्पेशल मेंशन जूरी अवार्ड – परीक्षित पारीक (सर्वश्रेष्ठ नेता – ट्रेजरी), चितकारा विश्वविद्यालय

स्पेशल मेंशन जूरी अवार्ड – विवेक संजय सोनवणे (सर्वश्रेष्ठ शोध और सामग्री), सावित्री बाई फुले पुणे विश्वविद्यालय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *