करंट टॉपिक्स

युवा नशे के स्थान पर संस्कारों को अपनाएं – बंडारू दत्तात्रेय

Spread the love

शिमला (विसंकें). हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय जी ने कहा कि भारत युवाओं का देश है. 2030 तक विश्व में सबसे अधिक युवाओं वाला देश भारत होगा. युवा शक्ति का सही उपयोग करने के लिए युवाओं को नशे के स्थान पर संस्कारों को अपनाना पड़ेगा. वे गेयटी थियेटर, शिमला में आयोजित संगोष्ठी में संबोधित कर रहे थे. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा सुनील उपाध्याय ट्रस्ट के तत्वाधान में ‘भारत की परिकल्पना – नशामुक्त संस्कारयुक्त युवा‘ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया था. संगोष्ठी में मुख्य अतिथि प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दतात्रेय रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री महेन्द्र पांडे एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नागेश ठाकुर उपस्थित रहे.

राज्यपाल बंडारू दतात्रेय ने कहा कि विवेकानंद ने युवाओं को संदेश दिया था कि भारत एक श्रेष्ठ राष्ट्र है. यहां उच्च भारतीय मूल्य विद्यमान रहे हैं. विवेकानंद ने कहा था कि उनको यदि देश पर बलिदान होने वाले कुछ युवा मिल जाएं तो वह भारत की परिकल्पना को बदल सकते हैं.

महेंद्र पांडे ने सुनील उपाध्याय जी के समय में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में एबीवीपी के सांगठनिक कार्य की विस्तार से चर्चा की. कठुआ में जब उन्हें हिमाचल प्रदेश में कार्य करने की जिम्मेदारी दी गई तो उन्होंने प्रदेश में एबीवीपी को खड़ा करके चुनौती को पूरा किया. युवाओं में नशे की प्रवृति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि 37 प्रतिशत युवा गरीबी रेखा के नीचे होने के बावजूद नशे की चपेट में आ चुके हैं. उन्होंने युवाओं से नशे की दुष्प्रवृत्ति को त्यागने का आह्वान किया.

पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नागेश ठाकुर ने भी सुनील उपाध्याय के कार्य का स्मरण किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *