करंट टॉपिक्स

लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर संस्कार केन्द्र का वार्षिकोत्सव “प्रयास – 2018”

Spread the love

मेरठ (विसंकें). सेवा भारती द्वारा संचालित लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर संस्कार केन्द्र ने वार्षिक उत्सव “प्रयास – 2018” का आयोजन किया. संस्कार केन्द्र के 150 छात्र – छात्राओं ने अभिभावकों के साथ कार्यक्रम में भाग लिया. कार्यक्रम में छात्रों ने नृत्य, गीत, सुभाषित आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. कार्यक्रम में 100 मेधावी छात्र–छात्राओं को सम्मानित किया गया. इसी दौरान 150 जरूरतमंद विद्यार्थियों को पूरी स्कूल किट (स्कूल बैग, 5 कॉपियां, किताबें, पानी की बोतल, पेन पेंसिल आदि) प्रदान की गई. वार्षिक समारोह में शिक्षा, सेवा, स्वाबलंबन के प्रोत्साहन के लिए लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर पुरस्कार – 2018 कुमारी राधा सुपुत्री अविनाश पाल जी एवं संतोष देवी जी को दिया गया.

सेवा भारती नोएडा के महत्वाकांक्षी अभियान “पढ़ो – पढ़ाओ अभियान” (2018-19) का शुभारम्भ संयुक्त क्षेत्र प्रचार प्रमुख कृपाशंकर जी ने किया. इस अभियान में विद्यार्थी वंचित बस्तियों में जाकर निःशुल्क पढ़ाएंगे एवं उन्हें स्कूल बैग कॉपियां, किताबें आदि भी उपलब्ध करवाएंगे. 50 सेवा सहयोगियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

कृपाशंकर जी ने कहा कि शिक्षा एवं अच्छे संस्कार ही जीवन में सफल होने की कुंजी हैं. उन्होंने अहिल्याबाई जी के महारानी से लोकमाता बनने की पूरी कहानी विस्तार से बताई और कहा कि अहिल्याबाई जी के बारे में और अधिक पढ़ने, लिखने की आवश्कता है. इस प्रकार के संस्कार केंद्र पूरे नोएडा महानगर में खोलने का आह्वान किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. रजनी शेखर जी ने की और प्रो. सुप्रीता जी (दिल्ली) विशिष्ट अतिथि  रहीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *