पश्चिम बंगाल के एक कॉलेज में तृणमूल छात्र परिषद (ममता बनर्जी की पार्टी का छात्र विंग) के कार्यकर्ताओं ने प्रोफेसर को केवल इसलिए पीट दिया क्योंकि उन्होंने ममता बनर्जी जिंदाबाद का नारा नहीं लगाया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे लेकर लोगों में रोष बढ़ रहा है. अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. बंगाल में पहले जय श्री राम का नारा लगाने पर पीटने की घटनाएं, और अब ममता जिंदाबाद का नारा न लगाने पर टीएमसी स्टूडेंट विंग द्वारा कॉलेज प्राध्यापक की पिटाई ने ममता सरकार की व्यवस्था पर सवाल खड़े किये हैं.
द हिंदू में प्रकाशित समाचार के अनुसार, पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के नबग्राम हीरालाल पाल कॉलेज में तृणमूल कांग्रेस की छात्र इकाई तृणमूल छात्र परिषद के सदस्यों ने ममता बनर्जी जिंदाबाद और तृणमूल कांग्रेस ज़िंदाबाद का नारा न लगाने पर एक प्रोफेसर के साथ मारपीट की.
टीएमसीपी सदस्य कथित रूप से कॉलेज की महिला छात्राओं को नारे लगाने के लिए मजबूर कर रहे थे. जब प्रोफेसर ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो वह मारपीट पर उतारू हो गए. वीडियो में छात्राओं को रोते हुए और प्रोफेसर को मारपीट से बचाने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है. हमलावरों ने प्रोफेसर के चेहरे पर बार-बार घूंसे मारे, जिससे वह नीचे गिर गए.
https://twitter.com/i/status/1154276255052652544