करंट टॉपिक्स

शिमला में वर्ष प्रतिपदा पर रक्तदान शिविर का आयोजन

Spread the love

100_4948शिमला (विसंकें). भारतीय नववर्ष विक्रमी संवत 2072 के शुभागमन तथा संघ संस्थापक डॉ हेडगेवार जी की 125वीं जयंती के शुभ अवसर पर डॉ हेडगेवार भवन नाभा शिमला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में एसजेवीएनएल के डायरेक्टर पर्सनल नंद लाल शर्मा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की. उन्होंने रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया और डॉ हेडगेवार स्मारक समिति शिमला की प्रशंसा करते कहा कि यह समिति स्थानीय निवासियों में अहर्निश सेवा भाव जागृत कर रही है. जिसके लिये समिति को साधुवाद.

कार्यक्रम में आईजीएमसी शिमला से ब्लड बैंक की रजिस्ट्रार डॉ निशि जायसवाल ने रक्तदान के संबंध में रक्तदाताओं को जानकारी प्रदान की. डॉ हेडगेवार स्मारक समिति के अध्यक्ष देशराज चड्ढा ने मुख्यातितिथ, डॉ निशि जायसवाल, पैरामेडिकल स्टाफ तथा रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया.

रक्तदान शिविर के दौरान सेवा भारती के सौजन्य से स्वाइन फ्लू से बचाव के लिये निशुल्क होम्योपैथिक दवा भी पिलाई गई.

100_4958सेवा भारती शिमला के कार्यकर्ताओं ने नववर्ष (विक्रमी संवत 2072) के उपलक्ष्य में 22 मार्च को कमला नेहरू अस्पताल शिमला में करीब 300 रोगियों को फल बांटे. कार्यक्रम के दौरान सेवा भारती द्वारा चलाए जा रहे सेवा कार्यों के संबंध में भी जानकारी दी गई.

 

 

 

 

100_4982

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *