नई दिल्ली. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में माओवादियों के कायराना हमले में वीरगति को प्राप्त हुए स्पेशल टास्क फ़ोर्स और डिस्ट्रिक्ट रिज़र्व गार्ड के 17 जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करती है.
अभाविप की राष्ट्रीय महामंत्री Nidhi Tripathi ने कहा कि, “ऐसे समय में जब पूरा देश कोरोना वायरस की महामारी से लड़ रहा है, तब जवानों पर माओवादियों का इस तरह का हमला माओवादियों की अमानवीयता तथा पाश्विक प्रवृत्ति को दर्शाता है. अभाविप इन जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करती है तथा उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करती है. अभाविप सरकार से मांग करती है कि माओवादियों पर कड़ी कार्रवाई हो तथा इस कोरोना वायरस की समाप्ति के पश्चात माओवादी रूपी कोरोना वायरस से भी भारत को मुक्त किया जाए”.