जोशीमठ (विसंके). सिखों के तीर्थ हेमकुंड साहिब व हिंदुओं के आराध्य लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट शीतकाल के लिये बंद कर दिए गये हैं. इस अवसर पर एक हजार से अधिक श्रद्धालुओं के साथ भ्यूंडार पुलना के हक हकूकधारी मौजूद थे. हेमकुंड साहिब व लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट बंद करने से पहले मुख्य ग्रंथी जस्सा सिंह ने अन्य ग्रंथियों के साथ कपाट बंद करने की पूरी रस्म पूजा पाठ कर निभाई गई. साथ ही गुरु ग्रंथ साहिब को शीतकाल के लिये गुरुद्वारा साहिब में यथास्थान विराजित किया गया. गुरुद्वारे में होने वाली अरदास में शामिल होने से पहले यहां पहुंचे सिख श्रद्धालुओं ने पवित्र हेमकुंड सरोवर में स्नान भी किया. गुरुद्वारे में अरदास, शबद, भजन कीर्तन कर सभी श्रद्धालुओं द्वारा दोपहर इस वर्ष की अंतिम अरदास हुई.
वहीं दूसरी ओर लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट भी वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच बंद कर दिए गये हैं. लोकपाल मंदिर के पुजारी कुशल सिंह चौहान व मनोहर किमोठी ने कपाट बंदी के दौरान सभी पूजा रस्म निभाई.