मुंबई. नागरिकता संशोधन कानून को समर्थन देने के लिये मुंबई में जनसमर्थन सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में युवा वर्ग के साथ साथ समाज के भिन्न वर्ग के घटक भी बड़ी मात्रा में उपस्थित थे. मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल के सामने आयोजित कार्यक्रम में नेताजी सुभाषचंद्र बोस के पौत्र अर्धेंदू बोस के साथ अन्य उपस्थित थे.
नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में पुणे, औरंगाबाद और गोवा के पणजी व मडगांव शहर में भी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. औरंगाबाद में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कार्यक्रम का आयोजन किया.
पणजी और मडगांव में आयोजित जनसमर्थन सभा में नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे. देश प्रेमी नागरिक मंच, गोवा की ओर से पणजी में आयोजित जनसमर्थन सभा को विश्वेश पुराणिक, राजेंद्र भोबे आदि वक्ताओं ने संबोधित किया.