‘विघ्नहर्ता गजानन’ का दस दिवसीय उत्सव प्रारंभ हो चुका है. श्री गजानन हिन्दू संस्कृति के आराध्य हैं, तथा प्रतीक भी.
विश्व के प्रत्येक भाग में भगवान गणेश पाए जाते हैं. यह इस बात का मजबूत एवं अकाट्य प्रमाण हैं कि किसी जमाने में, हिन्दू संस्कृति सारे विश्व में छाई हुई थी.
जापान में ऐतिहासिक ‘हिरोशिमा’ के पास, इत्सुकुशिमा द्वीप पर एक अत्यंत प्राचीन मंदिर है, ‘दाइशो-इन’. ऐसा कहा जाता है कि सन् ८०६ में यह मंदिर बनाया गया था. किन्तु शायद यह मंदिर इससे भी प्राचीन हो. इस मंदिर में भगवान गणेश की मूर्ति है.
जापान मे अनेक स्थानों पर भगवान गणेश की प्रतिमा मिलती हैं. जापानी भाषा में भगवान गणेश को ‘कांगीतेन’ कहा जाता है. ‘तेन’ का अर्थ होता है, ‘ईश्वर’ या ‘भगवान’. जापान में बुद्ध विचारों के माध्यम से श्री गणेश का परिचय हुआ है.
#गणेश; #गजानन ; #Ganesh #Hindu_Culture