देहरादून. उत्तराखण्ड आपदा के दौरान राहत एवं बचाव कार्य में लगे मानव जीवन व राष्ट्र की सम्पत्ति की रक्षा करने वाले पुलिस व सेना के जवानों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय युवा विचार समिति ने सम्मानित किया.
उत्तराखंड सब एरिया के जीओसी मेजर जनरल केडी सिंह (वीएसएम) ने वीर जवानों का हौसला बढ़ाते हुये कहा कि भीषण आपदा के दौरान एसडीआरएफ एवं राजपुर पुलिस की टीम ने भी अपना साहस दिखाने में कोई कमी नहीं छोड़ी और कई लोगों की जान बचाई.
क्षेत्रीय विधायक गणोश जोशी ने कहा कि हमारी समिति राज्य प्रगति एवं आपदा प्रभावितों के लिये समय-समय पर राहत सामग्री वितरण एवं निशुल्क स्वास्थ शिविरों का आयोजन करती रहती है. समिति का लक्ष्य आम जनता की प्राथमिक समस्याओं को हल करना है.
सम्मान समारोह में श्री जोशी ने एसडीआरएफ टीम के डिप्टी कमांडेट नवनीत भुल्लर को 21 हजार रुपये की राशि देकर सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वाले साहसी सैनिकों में 49 आर्टिलटी एयर डिफेंस के मेजर देवन दत्ता, एसडीआरएफ की कमांडेट पी रेनुका देवी, थानाध्यक्ष राजपुर राजेश शाह, एसआई कमलेश शर्मा, एसडीआरएफ के जवान अमित भंडारी, कमल किशोर जसोला, मुकेश डिमरी, जगदीश चन्द्र, सतेन्द्र सिंह, सुरेश सिंह व थाना राजपुर के नकुल कुमार व सोनू सिंह शामिल रहे.