मेरठ (विसंके).अच्छा साहित्य उपलब्ध कराने एवं पढ़ने की रुचि जगाने का लक्ष्य लेकर मेरठ प्रान्त में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा साहित्य बिक्री दिवस मनाया गया. संघ के स्वयंसेवकों द्वारा घर, गली, दुकान, स्कूल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन एवं चौराहों पर स्टाल लगाकर लोगों से अच्छा साहित्य खरीदने का आग्रह किया गया.
मेरठ प्रान्त प्रचार प्रमुख ने बताया कि जिस प्रकार मानव के स्वस्थ शरीर के लिये स्वच्छ, सात्विक भोजन एवं जलवायु की आवश्यकता होती है, वैसे ही अच्छे संस्कार जगाने के लिये अच्छे साहित्य की भी भूमिका होती है. व्यक्ति एवं परिवार में अच्छे संस्कार होंगे तो समाज संस्कारित होगा. उन्होंने बताया कि पुस्तकों में बाल, युवा, परिवार, महापुरुषों एवं देशभक्ति से सम्बन्धित सात विषयों पर पुस्तकें थी. इस अभियान की समाज के सभी वर्गों ने प्रशंसा की और पुस्तकें खरीदने में उत्साह भी दिखाया.