करंट टॉपिक्स

आरोग्य मुख कुम्भ का उद्घाटन; आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से होगी मुख कैंसर की जांच

Getting your Trinity Audio player ready...
Spread the love

महाकुम्भ नगर, प्रयागराज। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्णगोपाल जी ने शुक्रवार को नेत्र कुम्भ परिसर में आरोग्य मुख कुम्भ का उद्घाटन किया। यहां एक माह तक मुख कैंसर की प्राथमिक स्तर पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से जांच की जाएगी। आरोग्य मुख कुम्भ के उद्घाटन के बाद डॉ. कृष्णगोपाल जी ने विश्वास व्यक्त किया कि यह आरोग्य केंद्र आम लोगों के लिए बहुत ही लाभदायक होगा। इससे प्राथमिक स्तर पर ही मुख कैंसर की बीमारी की पहचान कर ली जाएगी। इस अवसर पर एम्स की कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपिका मिश्रा एवं अन्य वरिष्ठ चिकित्सक उपस्थित रहे।

महाकुम्भ नगर के सेक्टर 6 स्थित बजरंग दास मार्ग पर शुक्रवार सायं काल नेत्र कुम्भ के सेमिनार हाल में आरोग्य मुख कुम्भ का उद्घाटन हुआ। इंडियन इंस्टीट्यूट आफ साइंस, बेंगलुरु एवं अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में आरोग्य मुख कुम्भ का संचालन एक माह तक चलेगा। यहां देश के जाने माने कैंसर रोग विशेषज्ञ एवं वैज्ञानिक अपनी-अपनी सेवाएं देंगे।

नेत्र कुम्भ आयोजन समिति के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण रेड्डी ने बताया कि मुख कुम्भ में मरीजों के मुख कैंसर की प्राथमिक स्तर पर जांच की जाएगी। साथ ही उसका डाटा भी तैयार किया जाएगा, जिससे कैंसर पीड़ित मरीज की चिकित्सा में चिकित्सकों को सारी जानकारी उपलब्ध रहे। आयोजन समिति की मीडिया को-ऑर्डिनेटर डॉ. कीर्तिका अग्रवाल ने बताया कि मुख कुम्भ में तंबाकू उत्पादों के खाने से लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव पर भी अध्ययन किया जाएगा। तंबाकू का सेवन मुख कैंसर का बहुत बड़ा कारण है। मुख कुम्भ के उद्धाटन के अवसर पर डॉ. रंजन वाजपयी, प्रोफेसर देवनाथ पाल आदि भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *