करंट टॉपिक्स

कांवड़ लेने पाक से भी आये हिन्दू, दिल्ली में करेगें ‘भोले’ का जलाभिषेक

Spread the love

Kavad Mela Haridwarहरिद्वार (विसंके). सावन में कांवड़ का विशेष ही महत्व होता है, तभी तो धर्मनगरी हरिद्वार में पाकिस्तान के हिंदू नागरिक भी बम-बम भोले के जयकारे लगा रहे हैं. भगवान शिव के रंग में रंगी धर्म नगरी हरिद्वार में कांवड़ लेने हरिद्वार पहुंचा 18 पाकिस्तानी हिंदुओं का जत्था दिल्ली के बिजवासन में महादेव शिव का जलाभिषेक करेगा.

कांवड़ लिये इस जत्थे में शामिल लोगों का कहना है पाकिस्तान में हिंदुओं को उनके त्योहार नहीं मनाने दिए जाते. हरकी पैड़ी पहुंचे पाक नागरिकों ने बताया कि वे लोग अलग-अलग टुकड़ों में साल भर के धार्मिक वीजा पर सिंध प्रांत (पाकिस्तान) के जिला मटिहारी से पहुंचे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *