जयपुर (विसंकें). विश्व पर्यावरण दिवस और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक माधव सदाशिवराव गोलवलकर उपाख्य श्रीगुरूजी की 44वें स्मृतिदिवस अर्थात पुण्यतिथि के अवसर पर 44 पौधों का रोपण किया गया.
औषधीय पादपों में अर्जुन, अशोक, अमलतास, आंवला, बहेड़ा, वासा, करंज, शाल्मली, मीठानीम, हारसिंगार, कचनार, बड़, पीपल, गिलोय, गूलर, हड़जोड़, कल्पवृक्ष, तुलसी आदि के पौधे रोपे. जयपुर प्रांत बैठक के दौरान 44 प्रचारकों ने, क्षेत्र प्रचारक दुर्गादास जी, वरिष्ठ प्रचारक धनप्रकाश जी और माणकचंद जी, क्षेत्र कार्यकारिणी में समरसता प्रमुख तुलसीनारायण, घुमन्तु परियोजना प्रमुख हेमन्त कुमार के नेतृत्व में पौधारोपण किया. इस वर्ष एक ही दिन तीन संयोग हैं. 05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस और जल संरक्षण का संदेश देने वाली निर्जला एकादशी है. इसी दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक श्रीगुरूजी की 44वीं पुण्यतिथि भी है.
श्री दिगंबर जैन मंदिर अतिशय क्षेत्र पदमपुरा की प्रबंध समिति के पदाधिकारी हेमंत चौहान जी व सभी कार्यकर्ताओं ने पौधारोपण में पूर्ण सहयोग प्रदान किया. पादप मंडल के सहयोग से तीर्थंकर वाटिका, नक्षत्र वाटिका, नवग्रह वाटिका के साथ ही परिसर में अधिकाधिक औषधीय वनस्पतियां लगाकर जन सेवा करने का संकल्प व्यक्त किया. उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग जयपुर की ओर से भी चिकित्सकों का सदस्य दल विभागीय सहभागिता व कार्यक्रम में सहयोग हेतु उपलब्ध करवाया.