जबलपुर (विसंके). एक किराने की दुकान चलाने वाले युवक मोहम्मद बबलू द्वारा स्कूली छात्रा के साथ की गई अश्लील हरकत से क्षेत्र में तनाव पैदा हो गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार कटंगी थाना के अन्तर्गत आने वाले कूड़न ग्राम की अवयस्क छात्रा जब स्कूल से घर लौट रही थी, तभी उसके पड़ोस में रहने वाले मोहम्मद बबलू ने उसे अपने पास बुलाया और उसके साथ अश्लीलता करने लगा. छात्रा ने जब उसकी इस हरकत का विरोध किया तो उसने उसे एक सौ का नोट पकड़ाया और कहा कि कल तुम फिर सजधज कर आना. छात्रा वहां से छूटने के बाद सीधे अपने घर पहुंची और घटना की जानकारी अपने घर के लोगों को दी. पड़ोसियों को जैसे ही युवक की हरकतों का पता चला, पूरे क्षेत्र में तनाव फैल गया.
सभी उक्त युवक के गिरफ्तारी की मांग करने लगे. पीड़ित छात्रा ने अपने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई. घटना के बाद से युवक फरार हो गया. जबलपुर जिले में पिछले एक माह में मुस्लिम युवकों द्वारा हिन्दू युवतियों की शालीनता पर हमले की ये दसवीं घटना है. आये दिन हो रहे ऐसे हमलों से हिन्दू समाज में आक्रोश बढ़ता जा रहा है.