करंट टॉपिक्स

राकेश जी और भीक सिंह जी को श्रद्धांजलि

Spread the love

जोधपुर. सीमा जन कल्याण समिति के राष्ट्रीय संगठन मंत्री स्वर्गीय राकेश कुमार और जैसलमेर जिला संगठन मंत्री स्वर्गीय भीक सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिये 15 जून को नेहरू पार्क सरदारपुरा स्थित हल्दी-घाटी मैदान (गणगौर उद्यान) समिति की जोधपुर इकाई द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें अनेक राष्ट्रवादी संगठनों के पदाधिकारियों ने दिवंगत वरिष्ठ अधिकारियों के निधन को देश और समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताया.

सभा को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राजस्थान क्षेत्र कार्यवाह श्री हनुमान सिंह कहा कि देश और समाज के लिये निस्वार्थ भाव से काम करने वाले समर्पित कार्यकर्ताओं का असमय चले जाना एक अपूरणीय क्षति है, लेकिन उन्होंने समाज के लिये अपनी भूमिका निभाई है, जिसे सभी को आगे बढ़ाना चाहिये. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जोधपुर प्रान्त प्रचारक श्री मुरलीधर ने संघ की ओर से दोनों दिवंगत कार्यकर्ताओं को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके काम को आगे बढ़ाने का आग्रह सभी से किया.

सीमाजन कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष कांतिलाल ठाकुर, अतिरिक्त महाधिवक्ता ने इन अधिकारियों के साथ अपने कार्य अनुभव बताते हुए जानकारी दी की मृदु भाषी राकेश जी का सहज और सरल स्वभाव किसी को भी बहुत जल्दी अपना बना लेने वाला था और इसी के चलते बहुत काम समय में उन्होंने देश की भू सीमा पर प्रभावी संगठन खड़ा करने में सफलता पायी.

श्रद्धांजलि सभा को सीमाजन कल्याण समिति के पूर्व प्रदेश संगठन मंत्री अरुण कान्त ने भी सम्बोधित कर अपने अनुभव सभी के साथ बांटते हुए कहा कि उनकी कार्य शैली से हमें भी अधिक प्रभावी तरीके से कार्य करने को प्रेरणा मिलती रहेगी.

श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित गणमान्य जन

सभा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, विश्व हिन्दू परिषद, सेवा भारती, पूर्व सैनिक सेवा परीक्षण, भारत विकास परिषद, अधिवक्ता परिषद, विद्या भारती, भारतीय मजदूर संघ, भारतीय किसान संघ, शिक्षक संघ जैसे अनेक राष्ट्रवादी संगठनों के पदाधिकारियों ने बड़ी संख्या में सहभागी बन दिवंगत हुए साथियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किये. सीमाजन कल्याण समिति राजस्थान के प्रदेश महामंत्री बंशीलाल भाटी ने सभा का संचालन किया.

उल्लेखनीय है कि इन पदाधिकारियों का गत 12 जून को जैसलमेर जिले के चांधन ग्राम के पास सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था. इस दुर्घटना में हिन्दू जागरण मंच के अखिल भारतीय संगठन मंत्री अशोक प्रभाकर तथा सीमाजन कल्याण समिति, राजस्थान के प्रदेश संगठन मंत्री नीम्ब सिंह घायल भी हुये थे. स्व. राकेश कुमार जी का अंतिम संस्कार उनके पैतृक  ग्राम पंजाब प्रान्त के संगरूर जिले के मंडी अहमदगढ़ कस्बे में 13 जून को किया गया जबकि स्व. भीक सिंह जी का अंतिम संस्कार 12 जून को ही उनके ग्राम जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ में किया गया.

समिति के प्रदेश महामंत्री बंशीलाल भाटी ने जानकारी दी की प्रदेश के सभी जिलों और तहसील केन्द्रों पर दिवंगत अधिकारीयों को श्रद्धांजलि देने के लिये सभाएं आयोजित की गयीं, जिनमें समाज के सभी वर्गों के व्यक्तियों ने बड़ी संख्या में सहभाग किया. विशेष रूप से देश की अंतरराष्ट्रीय सीमा से जुड़े जिलों में बड़ी संख्या में जन सहभाग रहा और लोगों ने इनके निधन को देश और विशेष रूप से सीमा क्षेत्र में राष्ट्रवादी गतिविधियों के लिये अपूरणीय क्षति बताया.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *