लंदन. संघ संस्थापक परम पूज्य डा. केशव बलिराम हेडगेवार की पुण्य तिथि पर गत 21 जून को लंदन में हिंदू स्वयंसेवक संघ के नये कार्यालय का उद्घाटन किया गया. संयोग से 2014 संघ संस्थापक की 125 वीं जयंती भी है.
उद्घाटन के अवसर पर तानाजी आचार्य ने वैदिक रीति से पूजापाठ किया. ब्रिटेन के संघचालक श्री धीरज भाई शाह ने अपने उद्बोधन में अपनी शुभकामनायें दीं और हिंदू समाज की चिंताओं को रेखांकित किया.
लंदन कार्यालय का पता:
110, हाई स्ट्रीट, एजवेयर, मिडिलसेक्स HA8 7HF- (एजवेयर भूमिगत ट्यूब स्टेशन से 10 मिनट से कम की पैदल दूरी पर)
(निकटतम ट्यूब स्टेशन नॉर्दर्न लाइन पर एजवेयर स्टेशन है- गोल्डर्स ग्रीन भूमिगत टयूब स्टेशन के पांच स्टेशन बाद)