देहरादून. अंडर-19 विंबल्डन चैंपियन में उत्तराखण्ड के लक्ष्य सेन ने स्विट्जरलैंड में स्वर्ण पदक जीत देश का मान बड़ाया है. 13 वर्षीय लक्ष्य सेन का विदेशी जमीन पर दूसरा स्वर्ण पदक जीता है. मिक्स डबल्स सेमीफाइनल में हार के बाद कुहू गर्ग को कांस्य मिला.
उत्तराखण्ड में अल्मोड़ा निवासी लक्ष्य सेन का अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में यह नौवां पदक है. बेसल स्विट्जरलैंड में स्विस जूनियर ओपन इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट के अंडर-19 एकल वर्ग में रविवार को लक्ष्य सेन का खिताबी मुकाबला भारत के ही राहुल भारद्वाज के साथ हुआ, जिसमें लक्ष्य सेन ने खिताब पर कब्जा किया. वहीं कुहू गर्ग व एमआर अर्जुन की भारतीय जोड़ी को मिक्स डबल्स के सेमीफाइनल में फ्रांस के रोनन गूगेन व वर्लेन फैलमेन ने हराया दिया.
उत्तराखंड के बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार और सचिव बीएस मनकोटी ने लक्ष्य और कुहू को 51-51 हजार रुपये का नगद पुरस्कार देने की घोषणा भी की है.