ज्वालामुखी, हिमाचल प्रदेश (विसंकें). विश्व हिन्दू परिषद ने श्रीराम जन्मस्थान पर बनने वाले राम मंदिर के लिए ज्वालाजी के पवित्र स्थलों से एकत्रित मिट्टी व जल अयोध्या भेजे गए. विश्व हिन्दू परिषद जिला देहरा के अध्यक्ष प्रशांत शर्मा व विश्व हिन्दू परिषद कांगड़ा विभाग के सहमंत्री कुलदीप सिंह राणा की अध्यक्षता में शक्तिपीठ माँ ज्वालाजी मन्दिर का पवित्र सरोवर जल, ब्यास नदी का जल, प्राचीन टेड़ा मन्दिर का जल तथा कालेश्वर महादेव का पवित्र जल तथा उक्त धार्मिक स्थलों की पवित्र मिट्टी राम मंदिर निर्माण के लिए भेजी गई.
धार्मिक स्थलों का पवित्र जल और मिट्टी राम मंदिर के निर्माण के लिए उपयोग में लाई जाएगी. विश्व हिन्दू परिषद कांगड़ा के सहमंत्री कुलदीप राणा ने कहा कि इसी वर्ष नवंबर में अयोध्या स्थित राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल द्वारा दृढ़ संकल्प लिया गया है कि समस्त भारत के प्रत्येक गांव के प्रमुख मंदिरों की पवित्र मिट्टी व समस्त पवित्र नदियों का जल भेजा जाएगा, जो अयोध्या में भगवान राम मंदिर के निर्माण के लिए उपयोग में लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि राम मंदिर का बनना हिन्दुओं के लिए बड़े ही हर्षोल्लास भरा समय है.