लाहौर. पाकिस्तान में विवादित ईशनिंदा कानून के तहत शुक्रवार को 15 ईसाईयों को गिरफ्तार किया गया. पंजाब प्रांत के एक गांव में कथित तौर पर कब्रों का अनादर करने तथा तनाव फैलाने के आरोप में इन लोगों को अरेस्ट किया गया है. इस कानून के तहत 45 अन्य अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को भी आरोपी बनाया गया है.
एक स्थानीय मौलवी ने इन लोगों पर 400 मुस्लिम कब्रों को अपवित्र करने और चक गांव में जमीन पर कब्जा करने संबंधी शिकायत दर्ज कराई थी. यह जगह लाहौर से 150 किलोमीटर दूर फैसलाबाद में स्थित है. ईसाइयों की गिरफ्तारी संबंधी मामले की निंदा करते हुए एक अधिकार समूह ने कहा कि ईसाइयों और अल्पसंख्यकों पर लगाया गया आरोप झूठा है. मौलवी और मुस्लिम लोग ईसाइयों को जमीन नही देना चाहते इसलिये उनपर झूठा आरोप लगा रहे हैं.
ह्यूमन लिबरेशन कमीशन ऑफ पाकिस्तान के चेयरमैन असलम सहोत्रा ने कहा कि स्थानीय प्रशासन द्वारा ईसाइयों को आवंटित की गई जमीन में एक भी कब्रगाह नहीं है. उन्होंने पंजाब के सीएम शहबाज शरीफ से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की.
स्रोत: प्रेस ट्रस्ट ऑफ इण्डिया