नई दिल्ली. ऐसा कोई दिन नहीं होता कि देश में हमारी सुरक्षा में लगे कोरोना योद्धाओं पर हमला न हुआ हो. देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना योद्धाओं के साथ मारपीट की घटनाएं सामने आ रही हैं. और आश्चर्यजनक रूप से अधिकांश घटनाओं में आरोपी शांतिप्रिय लोग ही हैं. इस सप्ताह के बीते तीन दिनों (सोमवार से बुधवार) में आधा दर्जन से अधिक घटनाएं सामने आई हैं. इन घटनाओं में अनेक कोरोना योद्धा घायल हुए हैं.
उत्तर प्रदेश के कानपुर में बुधवार को कोरोना संक्रमण के हॉटस्पॉट क्षेत्रों में से एक चमनगंज में कोरोना पॉजिटिव मरीज के परिवार को क्वारेंटाइन करने पहुंची पुलिस और मेडिकल टीम पर स्थानीय लोगों ने पथराव कर दिया. पुलिस ने साहस के साथ हमले के बीच से स्वास्थ्य टीम को सुरक्षित निकाला. इसके बाद पथराव कर रहे लोगों को खदेड़ा. बढ़ते तनाव को देखते हुए वहां पुलिस फोर्स तैनात की गई है. कानपुर में अब तक 200 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. सीओ त्रिपुरारी पांडे ने बताया कि बुधवार को गुलाब घोषी मस्जिद के पास स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम कोरोना संक्रमित मरीज के परिवार के सदस्यों को क्वारेंटाइन करने गई थी. स्वास्थ्य टीम संक्रमित मरीज के परिवार को साथ लेकर चलने लगी तो 50-60 लोगों ने पथराव शुरू कर दिया.
बुधवार (29 अप्रैल) को ही रामपुर में टांडा थाना क्षेत्र दड़ियाल में लॉकडाउन का पालन कराने को लेकर दो पुलिस कर्मियों पर हमला हुआ. बेवजह बाइक पर घूम रहे युवकों को रोककर समझाने का प्रयास कर रही पुलिस पर स्थानीय महिला-पुरूषों ने मिलकर हमला किया.
27 अप्रैल, सोमवार को महाराष्ट्र के औरंगाबाद में मस्जिद में एकत्रित होकर नमाज पढ़ने से रोकने पर भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया था. संभाजी स्थित मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए 100 से अधिक लोग जा रहे थे. उन्हें रोकने व घर लौट जाने के लिए कहने पर भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया. घटना में 3 पुलिस कर्मी घायल हुए हैं. पथराव में महिलाएं भी शामिल थीं. पुलिस ने घटना के पश्चात 27 लोगों को गिरफ्तार किया था.
आगरा के एत्माद्दौला क्षेत्र के शाहदरा में रविवार की रात में लॉकडाउन का पालन कराने गए दरोगा और सिपाही पर दुकानदार और उसके पांच भाइयों सहित अन्य लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया. इसके बाद अफरा-तफरी मच गई और घरों से पथराव शुरू हो गया. पत्थर लगने से दारोगा विकास राणा घायल हो गए तथा सिपाही ने भागकर अपनी जान बचाई. सूचना पर पहुंची फोर्स ने भीड़ को नियंत्रित किया व घायल दरोगा को अस्पताल पहुंचाया.
गोंडा में भी मंगलवार को सामाजिक दूरी का पालन कराने पहुंची पुलिस पर हमला हुआ. बाइक टीम पर तैनात कांस्टेबल सौरभ प्रताप सिंह व मान सिंह गोलाबाजार में जा रहे थे. तभी देखा कि हार्डवेयर की दुकान पर बिना मास्क लगाए सामान बेच रहे हैं. ग्राहक भी बिना मास्क थे, शारीरिक दूरी का अनुपालन नहीं करते दिखने पर पुलिस कर्मियों ने टोका तो दुकानदारों ने विवाद शुरू कर दिया, इसी बीच आसपास के लोगों ने मिलकर पुलिस वालों पर हमला कर दिया. दोनों पुलिस कर्मी घायल हुए हैं. पुलिस ने 4 नामजद के किलाफ व 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
पश्चिम बंगाल के हावड़ा थाना क्षेत्र के टिकियापाड़ा पुलिस चौकी के पास लॉकडाउन का पालन करा रहे पुलिसकर्मियों पर भीड़ ने हमला कर दिया. इस भीड़ में शामिल कुछ उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव किए, बोतलें फेंकी और पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ की. जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. इसमें भीड़ को पुलिस पर हमला करते हुए साफ देखा जा सकता है. एक युवक पुलिसकर्मी की पीठ पर लात मारते हुए दिखाई दे रहा है. हमले में दो पुलिस कर्मी घायल हुए हैं. घटना के बाद पुलिस ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी